Medanta IPO: मेदांता हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ (Global Health) का इश्यू आज 3 नवंबर को खुल गया है। इश्यू खुलने से एक दिन पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 661.7 करोड़ रुपए जुटाए हैं। Global Health ने 52 निवेशकों को शेयर जारी करके यह फंड जुटाया है। कंपनी ने BSE की दी गई जानकारी में बताया कि इसने 336 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से एंकर इनवेस्टर्स को 1.96 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए हैं।
Global Health के एंकर इनवेस्टर्स में गवर्मेंट ऑफ सिंगापुर, मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, नोमुरा ट्रस्ट, स्टिचिंग डिपॉजिटरी APG इमरजिंग मार्केट्स इक्विटी पूल , ओंटारियो टीचर्स पेंशन प्लान बोर्ड, पोलर कैपिटल फंड्स, गवर्मेंट पेंशन फंड ग्लोबल, Cohesion MK Best Ideas और एफिन ह्वांग INR फ्लेक्सी फंड शामिल हैं।
डोमेस्टिक निवेशकों में HDFC म्यूचुअल फंड, SBI म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल, Axis म्यूचुअल फंड, Nippon Life, SBI Life Insurance, एडलवाइज, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, मोतीलाल ओसवाल फंड, आदित्य बिड़ला सनलाइफ, HDFC लाइफ इंश्योरेंस , केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड और L&T म्यूचुअल फंड शामिल हैं।
Global Health देश की सबसे बड़ी प्राइवेट मल्टीस्पेशियालिटी हॉस्पिटल चेन में से एक है। इसका कारोबार उत्तर और पूर्वी भारत में फैला हुआ है। कंपनी की योजना IPO के जरिए 2205.6 करोड़ रुपए जुटाने की है। इसमें 500 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और बाकी ऑफर फॉर सेल (OFS) है। कंपनी के IPO का इश्यू प्राइस 319-336 रुपए प्रति शेयर है। कंपनी के इश्यू में 50% हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है। 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और बाकी का 35% रिटेल इनवेस्टर्स के लिए अलग रखा गया है। इसका लॉट साइज 44 शेयरों का है।
Medanta के इश्यू में निवेश करना क्या ठीक है?
घरेलू ब्रोकरेज फर्म रिलायंस सिक्योरिटीज ने पैसे लगाने की सलाह दी है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही खास नहीं रही। अप्रैल-जून 2022 में कंपनी को 58.71 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जबकि एक तिमाही पहले जनवरी-मार्च 2022 में इसे 196.2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था।
ग्रे मार्केट में इसके शेयर 33 रुपये के जीएमपी पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि जानकारों के मुताबिक सिर्फ ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के आधार पर निवेश करना सही नहीं है। इसकी बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर फैसला लेना चाहिए।
ग्लोबल हेल्थ में कार्डियोलॉजी (हार्ट से जुड़ी) और कार्डियाक साइंस, न्यूरोसाइंसेज, ऑनकोलॉजी (कैंसर से जुड़ी), डाईजेस्टिव (पाचन) और हीपैटोबाइलरी साइंसेज (लीवर और गालब्लैडर से जुड़ी), ऑर्थोपेडिक्स (हड्डियों से जुड़ी), लीवर ट्रांसप्लाट और किडनी और यूरोलॉजी में है। उत्तरी और पूर्वी भारत में यह सबसे बड़ी निजी मल्टी स्पेशियलटी हॉस्पिटल में शुमार है। मेदांता ब्रांड के तहत गुरुग्राम, इंदौर, रांची, लखनऊ और पटना में पांच हॉस्पिटल्स हैं।