DCX Systems IPO Subscription: डिफेंस सेक्टर की कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को सभी तरह के निवेशकों को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलती दिख रही है। डिफेंस सेक्टर पर सरकार के बढ़ते फोकस, कंपनी के मजबूत ऑर्डर बुक और वित्तीय सेहत, वाजिब वैल्यूएशन और शेयर बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट के चलते निवेशक इस IPO को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं। DCX Systems के IPO के लिए बोली लगाने का आज यानी बुधवार 2 नवंबर आखिरी दिन है। कंपनी का इश्यू अभी तक 12.36 गुना अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। DCX Systems ने अपने IPO के तहत कुल 1.45 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा है, जिसके बदले में अभी तक उसे 17.93 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिली है।
रिटेल निवेशकों ने लगाई 37.2 गुना बोली
रिटेल निवेशक पहले दिन से ही बोली लगाने में बाकी निवेशकों के मुकाबले आगे हैं और अभी तक अपने कोटे के शेयरों के लिए 37.2 गुना अधिक बोली लगाई है।
IPO से 500 करोड़ रुपये जुटाएगी DCX Systems
इलेक्ट्रॉनिक सब-सिस्टम्स और केबल हार्नेस बनाने वाली DCX Systems अपने IPO से कुल 500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसमें से 400 करोड़ रुपये कंपनी नए शेयर जारी कर जुटा रही हैं। वहीं बाकी 100 करोड़ के शेयर कंपनी के प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों ने अपनी तरफ से बिक्री के लिए रखे हैं।
DCX Systems IPO: न्यूनतम 14,904 रुपये करना होगा निवेश
DCX Systems ने अपने IPO के लिए 197 से 207 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी का इश्यू 31 अक्टूबर को खुला था। निवेशक इसमें 72 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से खुदरा निवेशकों को इसमें कम से कम 14,904 रुपये निवेश करने होंगे।
ग्रे मार्केट में मजबूत स्थिति
डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयरों की ग्रे मार्केट में स्थिति की बात करें तो रूझान पॉजिटिव दिख रहे हैं। इसके शेयर 74 रुपये के GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि जानकारों के मुताबिक सिर्फ ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के आधार पर निवेश करना सही नहीं है। इसकी बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर फैसला लेना चाहिए।
DCX Systems IPO: जानें क्या करें निवेशक
ब्रोकरेज रिलायंस सिक्योरिटीज ने DCX Systems के IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा, "वित्त वर्ष 2022 की अर्निंग के आधार पर कंपनी की वैल्यू इसके EV/EBITDA के 25.4 गुना, EV/Sales के 1.5 गुना और 31 के P/E रेशियो पर बैठती, जो इसके समकक्ष कंपनियों की तुलना में कम है।" इसके अलावा ब्रोकरजे ने कहा कि डिफेंस और एयरोस्पेस में घरेलू के साथ-साथ इंटरनेशनल मार्केट में लगातार नए मौके बन रहे हैं, जिसका DCX Systems को लाभ मिलने की उम्मीद है।
Choice Broking ने भी दी 'सब्सक्राइब' करने की सलाह
Choice Broking के राजनाथ यादव ने भी DCX सिस्टम्स के IPO को 'सब्सक्राइब' करने की सलाह दी है। उन्होनें कहा कि इस IPO के बारे में कई चीजें सकारात्मक हैं, जिनमें इसका मजबूत कैश फ्लो, टेक्वनोलॉजी आधारित क्षमताएं, लगातार शानदार वित्तीय नतीजे का देने का रिकॉर्ड और इसके अनुभवी व योग्य प्रमोटर्स शामिल हैं।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
DCX Systems बेंगलूरु की एक कंपनी है जो केबल्स और वायर हार्नेस एसेंबलीज तैयार करती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 2020 में 449 करोड़ रुपये से 56.64 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 1102 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का ऑर्डर बुक भी इस अवधि में 1941 करोड़ रुपये से उछलकर 2369 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।