ACME Solar Holdings IPO: प्रति शेयर 275-289 रुपये का प्राइस बैंड तय, 6 नवंबर को खुलेगा इश्यू

ACME Solar Holdings के आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 11 नवंबर तक होने की उम्मीद है। इक्विटी शेयर 12 नवंबर तक पात्र निवेशकों के डीमैट अकाउंट्स में जमा कर दिए जाएंगे। निवेशक 13 नवंबर से बीएसई और एनएसई पर एसीएमई सोलर शेयरों में ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं

अपडेटेड Oct 31, 2024 पर 1:40 PM
Story continues below Advertisement
ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है।

ACME Solar Holdings IPO: रिन्यूएबल एनर्जी पावर प्रोड्यूसर ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के लिए 275-289 रुपये प्रति शेयर का ऑफर प्राइस रखा है। यह आईपीओ 6 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसमें 8 नवंबर तक निवेश किया जा सकेगा। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 2900 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ के तहत 2395 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 505 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री OFS के जरिए होगी।

कंपनी के एकमात्र प्रमोटर और शेयरहोल्डर ACME क्लीनटेक सॉल्यूशंस OFS में सेलर होगा। कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 10 करोड़ रुपये के शेयर आरक्षित किए हैं। नेट ऑफर का 75 फीसदी हिस्सा QIB के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और शेष 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 5 नवंबर को खुलेगा।

ACME सोलर होल्डिंग्स आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 11 नवंबर तक होने की उम्मीद है। इक्विटी शेयर 12 नवंबर तक पात्र निवेशकों के डीमैट अकाउंट्स में जमा कर दिए जाएंगे। निवेशक 13 नवंबर से बीएसई और एनएसई पर एसीएमई सोलर शेयरों में ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।


ACME Solar Holdings कहां करेगी फंड का इस्तेमाल?

गुरुग्राम स्थित कंपनी कर्ज चुकाने के लिए आईपीओ आय में से 1795 करोड़ रुपये का उपयोग करेगी। शेष राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए होगा। अगस्त 2024 तक कंपनी पर कुल कर्ज 9,891.7 करोड़ रुपये था। नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रहे हैं।

ACME Solar Holdings का कारोबार

2015 में स्थापित ACME सोलर होल्डिंग्स का मुकाबला एकमात्र लिस्टेड पियर अदानी ग्रीन एनर्जी के साथ है। कंपनी भारत में सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी इंडिपेंडेंट पॉवर प्रोड्यूसर (IPP) में से एक है। वास्तव में, ACME ग्रुप भारत में सोलर IPP बिजनेस में शुरुआती कंपनियों में से एक रहा है।

ग्रुप ने स्थापना के बाद से 2719MW (3668MWp) सोलर पावर प्रोजेक्ट्स का विकास किया है। इसकी ऑपरेशनल प्रोजेक्ट कैपिसिटी 1340MW (1,826MWp) सोलर पावर प्रोजेक्ट्स की है, जबकि अंडर कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रैक्टेड प्रोजेक्ट कैपिसिटी 3250 मेगावाट है, और अंडर कंस्ट्रक्शन अवॉर्डेड प्रोजेक्ट कैपिसिटी 1730 मेगावाट है।

ACME Solar Holdings का फाइनेंशियल

ACME सोलर ने वित्त वर्ष 2024 में 697.8 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष 3.17 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इसी अवधि के दौरान रेवेन्यू 1295 करोड़ रुपये की तुलना में केवल 1.9 फीसदी बढ़कर 1319.3 करोड़ रुपये हो गया।

जून 2024 को समाप्त पहली तिमाही में भी इसने 82.3 करोड़ रुपये की तुलना में 98.3 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 1.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। कंपनी के राजस्व में सालाना 16.1 फीसदी की गिरावट आई और यह 309.6 करोड़ रुपये रहा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।