Credit Cards

Aditya Infotech IPO: आज से खुल गया है आदित्य इन्फोटेक का IPO, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय और लेटेस्ट GMP?

Aditya Infotech IPO: इस आईपीओ के लिए बोली आज से शुरू हो गई है और यह 31 जुलाई 2025 को शाम 5:00 बजे तक खुली रहेगी। शेयरों के अलॉटमेंट की संभावित तारीख 1 अगस्त है और लिस्टिंग BSE और NSE पर 4 अगस्त को होने की संभावना है

अपडेटेड Jul 29, 2025 पर 11:51 AM
Story continues below Advertisement
IPO खुलने के पहले दिन ही कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में अच्छे प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे है

Aditya Infotech IPO: आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड का IPO आज, 29 जुलाई को खुल गया है। इस आईपीओ के लिए 31 जुलाई तक बोली लगाई जा सकती है। कंपनी ने अपने IPO के लिए ₹640 से ₹675 प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इस इश्यू का लक्ष्य ₹1,300 करोड़ जुटाना है, जिसमें से ₹500 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे और ₹800 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल है।

इस आईपीओ के लिए बोली आज सुबह 10:00 बजे शुरू हो गई है और यह 31 जुलाई 2025 को शाम 5:00 बजे तक खुली रहेगी। शेयरों के अलॉटमेंट की संभावित तारीख 1 अगस्त है। IPO के लिए रजिस्ट्रार MUFG Intime India Private Limited (Link Intime) को नियुक्त किया गया है, जबकि ICICI सिक्योरिटीज और IIFL कैपिटल सर्विसेज इस सार्वजनिक निर्गम के लीड मैनेजर हैं। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 4 अगस्त को होने की संभावना है।

कैसी है कंपनी वित्तीय सेहत?


आदित्य इन्फोटेक की मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹7911.89 करोड़ है। 31 मार्च 2025 तक, कंपनी का ROE लगभग 34.50% था, ROCE लगभग 33.25% था। कंपनी के मार्जिन 11.25% और EBITDA मार्जिन लगभग 8.25% थे, जबकि इसका प्राइस टू बुक वैल्यू लगभग 7 था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में ₹2,782 करोड़ से वित्त वर्ष 2025 में ₹3,112 करोड़ तक राजस्व में वृद्धि दर्ज की है। इसके साथ ही, PAT में जबरदस्त वृद्धि हुई, जो ₹1,151 करोड़ से बढ़कर ₹3,513 करोड़ हो गया।

क्या है ग्रे मार्केट का हाल?

IPO खुलने के पहले दिन ही कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में अच्छे प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे है। मार्केट पर्यवेक्षकों के अनुसार, आदित्य इन्फोटेक के शेयर आज के ग्रे मार्केट में ₹217 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। इसका मतलब है कि आदित्य इन्फोटेक का आज का GMP संभावित निवेशकों के लिए लगभग 32% के लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है।

सब्सक्राइब को लेकर क्या है विशेषज्ञों की राय?

आनंद राठी ने आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड के आईपीओ को लॉन्ग टर्म के लिए सबस्क्राइब करने की सलाह दी है। स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट की हेड ऑफ वेल्थ, शिवानी न्याति ने भी इस IPO को 'सब्सक्राइब' करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि कंपनी का मुख्य बिजनेस इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा और निगरानी प्रोडक्ट्स बनाना है, जिसकी पूरे भारत में मजबूत उपस्थिति है। वित्त वर्ष 2025 में EBITDA मार्जिन का विस्तार ऑपरेटिंग एफिशिएंसी और बढ़ती मांग को दिखाता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।