Aditya Infotech IPO: निवेश के लिए कैसा है 1300 करोड़ रुपये का आदित्य इंफोटेक का आईपीओ?

Aditya Infotech सरकार, कॉर्पोरेट, एसएमई और घरों के लिए कई तरह के सर्विलांस प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। इसका डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क काफी बड़ा है। सुरक्षा के लिए डिजिटल इक्विपमेंट्स के इस्तेमाल में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। इसका फायदा आदित्य इंफोटेक को मिलेगा

अपडेटेड Jul 29, 2025 पर 2:31 PM
Story continues below Advertisement
Aditya Infotech इस इश्यू में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी। बाकी 800 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए है।

आदित्य इंफोटेक का आईपीओ 29 जुलाई को खुल गया है। इस इश्यू में 31 जुलाई तक इनवेस्ट किया जा सकता है। यह कंपनी 'सीपी प्लस' ब्रांड के तहत वीडियो सिक्योरिटी और सर्विलांस प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी का आईपीओ 1,300 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 640-675 रुपये तय किया है। क्या आपको इस इश्यू में इनवेस्ट करना चाहिए?

500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे

Aditya Infotech इस इश्यू में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी। बाकी 800 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए है। इसके तहत कंपनी के प्रमोटर्स अपने शेयर बेचेंगे। कंपनी आईपीओ से हासिल 500 करोड़ रुपये में से 375 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कुछ सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए करेगी। सीसीटीवी मार्केट में कंपनी की अच्छी पैठ है।


डिजिटल सर्विलांस प्रोडक्ट्स की स्ट्रॉन्ग डिमांड

कंपनी सरकार, कॉर्पोरेट, एसएमई और घरों के लिए कई तरह के सर्विलांस प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। इसका डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क काफी बड़ा है। सुरक्षा के लिए डिजिटल इक्विपमेंट्स के इस्तेमाल में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। इसका फायदा आदित्य इंफोटेक को मिलेगा। FY25 में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 20 फीसदी थी। कंपनी 550 शहरों में 1000 डिस्ट्रिब्यूटर्स के जरिए अपने प्रोडक्ट्स बेचती है। इसके 69 एक्सक्लूसिव स्टोर्स भी हैं।

कंपनी की बैलेंसशीट मजबूत

इस आईपीओ में शेयरों की वैल्यूएशन FY25 की अर्निंग्स का 77 गुना है। कंपनी जिस बिजनेस में है, उसमें मार्जिन कम होता है। पिछले तीन सालों में ऑपरेटिंग मार्जिन 7-8 फीसदी रहा है। हालांकि, रेवेन्यू ग्रोथ शानदार रही है। कंपनी की बैलेंसशीट अच्छी है। कंपनी आईपीओ से हासिल पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। इससे इंटरेस्ट पर होने वाले खर्च में कमी आएगी।

ज्यादातर ब्रोकरेज फर्मों की निवेश की सलाह

ब्रोकरेज फर्म आनंदराठी ने इस आईपीओ में निवेश करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी के बिजनेस की ग्रोथ के लिए अच्छी संभावनाएं हैं। वेंचुरा सिक्योरिटीज ने भी इस इश्य को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। उसका मानना है कि इंडिया में शहरीकरण बढ़ रहा है। स्मार्ट सिटीज में स्मार्ट इक्विपमेंट का इस्तेमाल होगा। आदित्य बिड़ला मनी का भी कहना है कि इनवेस्टर्स इस आईपीओ में निवेश कर सकते है।

यह भी पढ़ें: Lenskart IPO: सेबी के पास आईपीओ का ड्राफ्ट जमा, ये है लेंसकार्ट का प्लान

कितना करना होगा मिनिमम निवेश?

इस इश्यू में कम से कम एक लॉट के लिए अप्लाई करना होगा। एक लॉट में 22 शेयर शामिल हैं। इसका मतलब है इनवेस्टर्स को मिनिमम 14,080 रुपये का निवेश इस इश्यू में करना होगा। ग्रे मार्केट में इस स्टॉक में 37.78 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेडिंग हो रही है। इससे शेयरों की अच्छी लिस्टिंग का संकेत मिलता है। हालांकि, इस संकेत के आधार पर इस इश्यू में निवेश करने का फैसला नहीं करना चाहिए। शेयरों का एलॉटमेंट 1 अगस्त को होने की उम्मीद है। 5 अगस्त को शेयर बीएसई और एनएसई में लिस्ट हो सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।