All Time Plastics IPO: प्लास्टिक कंज्यूमरवेयर बनाने वाली कंपनी ऑल टाइम प्लास्टिक्स लिमिटेड का ₹400.6 करोड़ का आईपीओ 11 अगस्त को बंद हो गया है। तीन दिनों की बोली के दौरान इस आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और यह 4.42 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों, गैर-संस्थागत निवेशकों और विशेष रूप से कंपनी के कर्मचारियों ने इसमें जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई।
रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 3.74 गुना सब्सक्राइब हुआ, गैर-संस्थागत निवेशक (NIIs) कैटेगरी में सबसे ज्यादा 5.62 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं QIBs कोटे में 3.15 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके साथ ही कर्मचारियों के लिए रिजर्व कोटा 6.22 गुना सब्सक्राइब हुआ।
आईपीओ खुलने और बंद होने की तारीख: 7 अगस्त से 11 अगस्त
प्राइस बैंड: ₹260 से ₹275 प्रति शेयर
इश्यू साइज: ₹400.60 करोड़
अलॉटमेंट: शेयरों का अलॉटमेंट 12 अगस्त को होने की उम्मीद है।
लिस्टिंग: शेयरों की लिस्टिंग 14 अगस्त को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर होनी है।
कंपनी इस आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल गुजरात के मानेकपुर प्लांट में मशीनरी खरीदने, कर्ज चुकाने और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)?
आईपीओ के बंद होने के बाद ग्रे मार्केट में इसके शेयरों का प्रीमियम ₹8 से ₹10 प्रति शेयर के बीच चल रहा है। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹260 से ₹275 प्रति शेयर था। ऊपरी प्राइस बैंड (₹275) और आज के जीएमपी (₹8) को मिलाकर, शेयरों की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹283 हो सकती है, जिससे लिस्टिंग पर करीब 2.91% का मुनाफा मिलने का अनुमान है।