NHAI ने ₹10000 करोड़ के InvIT IPO पर शुरू किया काम, कानूनी सलाहकार की हायरिंग के लिए मंगाईं बिड

InvIT IPO के जरिए नेशनल हाइवेट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को रिटेल इनवेस्टर्स सहित निवेशकों के एक व्यापक समूह तक पहुंचने में मदद मिलेगी। IPO से NHAI 10000 करोड़ रुपये तक जुटा सकता है। InvIT की बारीक डिटेल्स पर बाद में फैसला किया जाएगा

अपडेटेड Aug 11, 2025 पर 4:02 PM
Story continues below Advertisement
कानूनी सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया इसी महीने पूरी होने की उम्मीद है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India or NHAI) ने एक हाइवेज इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) के IPO की तैयारी शुरू कर दी है। NHAI ने शेयर बिक्री में कानूनी सलाहकार के तौर पर काम करने के लिए टॉप लॉ फर्म्स से बोलियां मंगाई हैं। मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चला है कि इस IPO से NHAI 10000 करोड़ रुपये तक जुटा सकता है।

सूत्रों में से एक ने कहा, "पिछले महीने NHAI ने InvIT सेट अप करने में प्राधिकरण की मदद करने और InvIT के IPO पर सलाह देने के लिए एक कानूनी सलाहकार नियुक्त करने के लिए बोलियां इनवाइट की थीं। कानूनी सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया इसी महीने पूरी होने की उम्मीद है।"

NHAI पहले से एक InvIT करता है ऑपरेट


यह NHAI का दूसरा InvIT होगा। NHAI पहले से एक प्राइवेट InvIT 'नेशनल हाइवेज इंफ्रा ट्रस्ट' (NHIT) ऑपरेट करता है। इसमें ग्लोबल इनवेस्टर्स CPP इनवेस्टमेंट्स और ओंटारियो टीचर्स पेंशन प्लान का भी निवेश है। सूत्रों का कहना है कि InvIT की बारीक डिटेल्स जैसे कि ट्रस्ट के तहत रखी जाने वाली संपत्तियों पर बाद में फैसला किया जाएगा।

टोल-ऑपरेट-ट्रांसफर रूट के साथ-साथ InvITs, NHAI के लिए एसेट मॉनेटाइजेशन के एक सफल रूट के तौर पर उभरे हैं। इससे प्राधिकरण को नए प्रोजेक्ट के विकास के लिए फंड जुटाने में मदद मिली है। InvIT IPO के जरिए NHAI को रिटेल इनवेस्टर्स सहित निवेशकों के एक व्यापक समूह तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

BharatPe अपने IPO से पहले जुटाएगी फंड, लेकिन FY26 में नहीं आएगा पब्लिक इश्यू: CEO नलिन नेगी

कुछ अन्य InvITs की बात करें तो वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट और क्यूब हाईवेज InvITs के भी IPO लाने की तैयारी है। इनसे लगभग 5000 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं। इस साल जनवरी में कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट और फरवरी 2024 में भारत हाईवेज InvIT का पब्लिक इश्यू आया था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

Tags: #IPO

First Published: Aug 11, 2025 3:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।