Amanta Healthcare IPO: निवेशकों से पहले ही दिन मिला जोरदार रिस्पांस, 2.86 गुना हुआ सब्सक्राइब

Amanta Healthcare IPO: इस आईपीओ को पहले ही दिन निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला है। अब तक 2.86 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा उत्साह दिखाया, और उनका हिस्सा 4.33 गुना भर गया। गैर-संस्थागत निवेशक (NII) कैटेगरी में भी 3.24 गुना की अच्छी डिमांड देखने को मिली है

अपडेटेड Sep 01, 2025 पर 3:54 PM
Story continues below Advertisement
इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा उत्साह दिखाया हैं और उनका कोटा 4.33 गुना भर गया है

Amanta Healthcare IPO: फार्मास्युटिकल कंपनी Amanta Healthcare का आईपीओ आज, 1 सितंबर खुलते ही निवेशकों के बीच छा गया है। खुलने के 90 मिनर के भीतर ही यह आईपीओ पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। पहले दिन दोपहर 2 बजे तक यह आईपीओ 2.86 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इस आईपीओ को पहले ही दिन निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला है। इसमें रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा उत्साह दिखाया, और उनका हिस्सा 4.33 गुना भर गया। गैर-संस्थागत निवेशक (NII) कैटेगरी में भी 3.24 गुना की अच्छी डिमांड देखने को मिली।

Amanta Healthcare का यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है जिसमें 1 करोड़ नए शेयर जारी किए गए हैं। इसका प्राइस बैंड ₹120 से ₹126 तय किया है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए ₹126 करोड़ जुटाना चाहती है। अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं, तो कम से कम 119 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए आपको ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹14,994 लगाने होंगे। यह आईपीओ 1 से 3 सितंबर तक खुला रहेगा, और शेयरों का अलॉटमेंट 4 सितंबर को फाइनल हो सकता है। कंपनी के शेयर 8 सितंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।

आईपीओ से मिले पैसों का क्या करेगी कंपनी?


आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए करेगी। इसमें से ₹70 करोड़ का इस्तेमाल हरियाणा में एक नई मैन्युफैक्चरिंग लाइन लगाने में किया जाएगा, जबकि ₹30.13 करोड़ SVP के लिए एक और लाइन बनाने में खर्च होंगे। बाकी पैसा कंपनी के सामान्य खर्चों के लिए होगा। आपको बता दें कि Amanta Healthcare 1994 से काम कर रही है और खासतौर पर लिक्विड दवाइयां और मेडिकल डिवाइस बनाती है।

क्या है ग्रे मार्केट का हाल?

IPO मार्केट में तहलका मचाने वाले इस आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं। लेटेस्ट GMP के मुताबिक, निवेशकों को लिस्टिंग के दिन 22% से ज्यादा का मुनाफा मिलने का संकेत मिल रहा है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।