Arisinfra Solutions IPO: ₹600 करोड़ का पब्लिक इश्यू 3 फरवरी से, केवल नए शेयर होंगे जारी

Arisinfra Solutions IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, Iifl सिक्योरिटीज, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd है। 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है

अपडेटेड Jan 19, 2025 पर 3:33 PM
Story continues below Advertisement
​Arisinfra Solutions की शुरुआत साल 2021 में हुई थी।

Arisinfra Solutions IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का पब्लिक इश्यू 3 फरवरी को खुलने वाला है। इसमें 5 फरवरी तक पैसे लगाए जा सकेंगे। कंपनी 600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO में 2.86 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 31 जनवरी को ओपन रहेगा। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 200-210 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 70 शेयर है। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 6 फरवरी को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 10 फरवरी को होगी।

​एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस की शुरुआत साल 2021 में हुई थी। यह कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को मैटेरियल्स आसानी से खरीदने में मदद करती है। साथ ही उनके फाइनेंस को भी मैनेज करती है। यह एक B2B कंपनी है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में GI पाइप (स्टील), MS वायर (स्टील), MS TMT बार (स्टील), OPC बल्क (सीमेंट) आदि शामिल हैं।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल


IPO के पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, सब्सिडियरी Buildme Infra Private Limited में निवेश, सब्सिडियरी ArisUnitern Re Solutions Private में मौजूदा शेयरहोल्डर्स से शेयरों की खरीद, एक्वीजीशंस और सामाान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

IPOs This Week: 20 जनवरी से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 5 नए IPO, शेयर बाजार में 7 कंपनियां होंगी लिस्ट

Arisinfra Solutions के IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, Iifl सिक्योरिटीज, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 702.36 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2023 में यह 754.44 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी 17.3 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी, जबकि इससे पहले के वित्त वर्ष में शुद्ध घाटा 15.39 करोड़ रुपये रहा था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।