IPOs This Week: 20 जनवरी से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 5 नए IPO, शेयर बाजार में 7 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPO: नए सप्ताह में शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही कंपनियों में से 2 कंपनियां Laxmi Dental और Stallion India मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं। इनके शेयर 20 जनवरी और 23 जनवरी को BSE, NSE पर लिस्ट होंगे। Stallion India IPO की क्लोजिंग 20 जनवरी को होगी

अपडेटेड Jan 18, 2025 पर 1:42 PM
Story continues below Advertisement
मेनबोर्ड सेगमेंट में Denta Water IPO 22 जनवरी को खुलने जा रहा है।

IPOs This Week: 20 जनवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में निवेशकों के पास 5 नए IPO में पैसा लगाने का मौका रहेगा। इनमें से केवल एक Denta Water IPO मेनबोर्ड सेगमेंट से है। इसके अलावा नए सप्ताह में पहले से खुले 3 IPO में भी पैसे लगाने का मौका रहेगा, जिनमें से एक Stallion India IPO मेनबोर्ड सेगमेंट का है। लिस्टिंग की बात करें तो नए शुरू हो रहे सप्ताह में 7 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...

नए IPO

CapitalNumbers Infotech IPO: यह पब्लिक इश्यू 20 जनवरी को खुलने जा रहा है। कंपनी का इरादा IPO से 169.37 करोड़ रुपये जुटाना है। IPO में 250-263 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 400 शेयरों के लॉट में बोली लगाई जा सकती है। इश्यू 22 जनवरी को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 27 जनवरी को BSE SME पर होगी।


Rexpro Enterprises IPO: 53.65 करोड़ रुपये का इश्यू 22 जनवरी को खुलकर 24 जनवरी को बंद होगा। शेयर NSE SME पर 29 जनवरी को लिस्ट होंगे। IPO में 145 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बोली लगेगी। लॉट साइज 1000 शेयर है।

Denta Water IPO: 220.50 करोड़ रुपये साइज का पब्लिक इश्यू 22 जनवरी को खुलने जा रहा है। क्लोजिंग 24 जनवरी को होगी। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 279-294 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 50 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 29 जनवरी को होगी।

CLN Energy IPO: यह 23 जनवरी को ओपन होगा और 27 जनवरी को बंद होगा। कंपनी 72.30 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयर BSE SME पर 30 जनवरी को लिस्ट होंगे। IPO में 235-250 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 600 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं।

GB Logistics Commerce IPO: इसमें 24.58 लाख नए शेयर जारी होंगे। इश्यू 24 जनवरी को खुलेगा और 28 जनवरी को बंद होगा। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड अभी तक तय नहीं हुआ है। IPO बंद होने के बाद शेयर BSE SME पर 31 जनवरी को लिस्ट हो सकते हैं।

CapitalNumbers Infotech IPO: व्हाइटओक कैपिटल, HDFC Bank समेत 24 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से मिले ₹48 करोड़, 20 जनवरी से ओपनिंग

पहले से खुले IPO

Landmark Immigration IPO: 40.32 करोड़ रुपये का इश्यू 16 जनवरी को खुला था और 20 जनवरी को बंद होगा। अभी तक यह 6.28 गुना भर चुका है। प्राइस बैंड 70-72 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। शेयर BSE SME पर 23 जनवरी को लिस्ट होंगे।

Stallion India IPO: यह भी 16 जनवरी को ओपन हुआ था और 20 जनवरी को क्लोज होगा। अभी तक इसे 32.23 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी 199.45 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO में 85-90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 165 शेयरों के लॉट में बोली लगाई जा सकती है। कंपनी के शेयर BSE, NSE पर 23 जनवरी को लिस्ट होंगे।

EMA Partners IPO: 76.01 करोड़ रुपये का इश्यू 17 जनवरी को खुला था और 21 जनवरी को बंद होगा। शेयर NSE SME पर 24 जनवरी को लिस्ट होंगे। IPO अभी तक 53 प्रतिशत भरा है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 117-124 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है।

IPO के महामेले के लिए रहें तैयार, 2 साल में 1000 कंपनियां कर सकती हैं लॉन्च

इन कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट

नए सप्ताह में 20 जनवरी को NSE SME पर Barflex Polyfilms और BSE, NSE पर Laxmi Dental के शेयर लिस्ट होंगे। 22 जनवरी को NSE SME पर Kabra Jewels और BSE SME पर Rikhav Securities की लिस्टिंग होगी। इसके बाद 23 जनवरी को BSE SME पर Landmark Immigration और BSE, NSE पर Stallion India के शेयर शुरुआत करेंगे। 24 जनवरी को EMA Partners की लिस्टिंग NSE SME पर होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।