CapitalNumbers Infotech IPO: व्हाइटओक कैपिटल, HDFC Bank समेत 24 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से मिले ₹48 करोड़, 20 जनवरी से ओपनिंग

CapitalNumbers Infotech IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। GYR कैपिटल एडवायजर्स इस इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर है

अपडेटेड Jan 18, 2025 पर 11:41 AM
Story continues below Advertisement
CapitalNumbers Infotech का इरादा IPO से 169.37 करोड़ रुपये जुटाना है।

CapitalNumbers Infotech IPO: सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली कैपिटलनंबर्स इंफोटेक का पब्लिक इश्यू 20 जनवरी को खुलने जा रहा है। कंपनी ने 17 जनवरी को एंकर बुक के जरिए व्हाइटओक कैपिटल और HDFC Bank सहित 24 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 48.19 करोड़ रुपये जुटाए। कैपिटलनंबर्स इंफोटेक ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि 263 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर एंकर इनवेस्टर्स के लिए 18,32,400 इक्विटी शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया गया है।

जेपी मॉर्गन होल्डिंग्स हांगकांग की सहायक कंपनी कॉप्थॉल मॉरीशस इनवेस्टमेंट- ODI अकाउंट, एंकर बुक में सबसे बड़ी निवेशक रही। इसने 7 करोड़ रुपये के 2.66 लाख शेयर खरीदे। व्हाइटओक कैपिटल ने अपनी 3 स्कीम्स के माध्यम से 1.9 लाख शेयरों के लिए 5 करोड़ रुपये का निवेश किया।

HDFC Bank, कैप्री ग्लोबल, मनीवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, अर्थ एआईएफ, स्वयोम इंडिया अल्फा फंड, विजनरी वैल्यू फंड, सेंट कैपिटल फंड, पैराडाइज मून इनवेस्टमेंट फंड, निवेशाय हेजहॉग्स फंड, फिनएवेन्यू कैपिटल ट्रस्ट और लीडिंग लाइट फंड, एंकर बुक में हिस्सा लेने वाले अन्य इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर रहे।


CapitalNumbers Infotech IPO का प्राइस बैंड

कंपनी का इरादा IPO से 169.37 करोड़ रुपये जुटाना है। IPO में 250-263 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 400 शेयरों के लॉट में बोली लगाई जा सकती है। IPO में 84.69 करोड़ रुपये के 32.20 लाख नए शेयर जारी होंगे, साथ ही 84.69 करोड़ रुपये मूल्य के 32.2 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। कंपनी के प्रमोटर मुकुल गुप्ता, विपुल गुप्ता और हरप्रीत गुप्ता OFS में शेयरों की बिक्री करेंगे। इश्यू 22 जनवरी को बंद होगा। अलॉटमेंट 23 जनवरी को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग 27 जनवरी को BSE SME पर होगी।

IPO के महामेले के लिए रहें तैयार, 2 साल में 1000 कंपनियां कर सकती हैं लॉन्च

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

2012 में इनकॉरपोरेट ​हुई कैपिटलनंबर्स इंफोटेक डिजिटल कंसल्टिंग और IT इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल लीडिंग एज टेक्नोलॉजी के टेक्निकल एडवांसमेंट, बिजनेस डेवलपमेंट्स, इनऑर्गेनिक ग्रोथ, सहायक कंपनी में निवेश और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करना चाहती है। GYR कैपिटल एडवायजर्स इस इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।