Arisinfra Solutions IPO: एक महीने से अधिक समय बाद मेनबोर्ड सेगमेंट यानी कि बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग की तैयारी हो रही है। एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए दो दिन बाद 20 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इससे पहले पिछले महीने क्वालिटी पावर का 858.70 करोड़ रुपये आईपीओ 14-18 फरवरी के बीच खुला था जिसके शेयरों की बीएसई और एसएमई पर 24 फरवरी को एंट्री हुई थी। अब करीब एक महीने बाद एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस ने हलचल शुरू की है और ग्रे मार्केट में भी यह प्रीमियम भाव पर है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।
Arisinfra Solutions IPO की डिटेल्स
एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस के आईपीओ के तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2,85,71,428 नए शेयर जारी होंगे। इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड अभी फिक्स नहीं हुआ है। इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 26 मार्च को फाइनल होगा। इसके बाद बीएसई और एनएसई पर 28 मार्च को एंट्री की योजना है। इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है। आईपीओ के पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, सब्सिडरी बिल्डमी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए इसमें निवेश, सब्सिडरी एरिसयूनिटर्न री सॉल्यूशंस में कुछ हिस्सेदारी बढ़ाने, इनऑर्गेनिक ग्रोथ और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
Arisinfra Solutions के बारे में
वर्ष 2021 में बनी एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस कंस्ट्रक्शन और इंफ्रा कंपनियों को मैटेरियल्स को आसानी से खरीदने और उनके फाइनेंस को स्मार्ट तरीके से मैनेज करने के लिए मॉडर्न प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में जीआई पाइप (स्टील), एमएस वायर (स्टील), एमएस टीएमटी बार (स्टील), ओपीसी बल्क (सीमेंट) इत्यादि हैं। 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2024 के बीच कंपनी ने मुंबई, कर्नाटक और चेन्नई समेत देश के 963 पिन कोड में 1.03 करोड़ टन के कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स डिलीवर कर दिए हैं।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इसे 6.49 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 15.39 करोड़ रुपये और अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर 17.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में उतार-चढ़ाव रहा। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी को 453.77 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ जो वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 754.44 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 702.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।