Azad Engineering IPO : आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ को निवेशकों की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला। सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार है। शेड्यूल के मुताबिक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 26 दिसंबर तक किए जाने की उम्मीद है। बता दें कि इस आईपीओ का साइज 740 करोड़ रुपये था। इसके लिए कंपनी ने 499-524 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया था।
अलॉटमेंट की घोषणा होने के बाद निवेशक बीएसई वेबसाइट या आधिकारिक रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर लॉग इन करके ऑनलाइन अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकेंगे। यहां हमने इसका पूरा तरीका बताया है।
BSE की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है। आप लिंक - kprism.kfintech.com/ipostatus पर जाकर ऑनलाइन अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को लेकर जबरदस्त क्रेज दिख रहा है। अनलिस्टेड मार्केट में आज 24 दिसंबर को यह इश्यू 311 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से शेयरों की लिस्टिंग 835 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को करीब 60 फीसदी का मुनाफा होगा।
सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल
आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ को 80.65 गुना सब्सक्राइब किया गया है। इसके तहत रिटेल हिस्से को 23.79 गुना सब्सक्राइब किया गया। बुक बिल्ड इश्यू के NII हिस्से को 87.61 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा सबसे ज्यादा 179.66 गुना सब्सक्राइब हुआ है।