Credit Cards

बेलराइज इंडस्ट्रीज और बोराना वीव्स के आईपीओ पर क्या है ब्रोकरेज फर्म्स की राय? जानिए इनका लेटेस्ट GMP

IPO GMP: इन्वेस्टर गेन के अनुसार, 21 मई को बोराना वीव्स के अनलिस्टेड शेयर आईपीओ मूल्य से 24% अधिक प्राइस पर कारोबार कर रहे थे, वहीं बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयर आईपीओ मूल्य से 11% अधिक प्राइस पर कारोबार कर रहे थे

अपडेटेड May 21, 2025 पर 11:31 PM
Story continues below Advertisement
NSE-BSE एक्सचेंजों पर लिस्ट होने से पहले, बेलराइज इंडस्ट्रीज के आईपीओ का जीएमपी 13-15 रुपये प्रति शेयर चल रहा है

Belrise Industries vs Borana Weaves IPO: आईपीओ बाजार में बोराना वीव्स और बेलराइज इंडस्ट्रीज के IPO को लेकर हलचल बनी हुई है। फिलहाल ये दोनों आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए है। बोराना वीव्स का आईपीओ दूसरे दिन लगभग 29.5 गुना सब्सक्राइब हुआ है, जबकि बेलराइज इंडस्ट्रीज का आईपीओ बोली लगाने के पहले दिन 67 प्रतिशत सबस्क्राइब किया जा चुका है। आइए आपको बताते हैं इन दोनों आईपीओ पर क्या है मार्केट एक्स्पर्ट्स की राय और इनका लेटेस्ट GMP।

बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ-जीएमपी 

बेलराइज इंडस्ट्रीज के 2150 करोड़ रुपये के आईपीओ खुलने के पहले दिन निवेशकों द्वारा करीब 67 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया। सब्सक्रिप्शन के मामले में पहले दिन गैर-संस्थागत निवेशकों(NII) ने अपने आरक्षित हिस्से का 1.44 गुना बोली लगा दी है। बेलराइज इंडस्ट्रीज के आईपीओ का प्राइस बैंड 85-90 रुपये प्रति शेयर है। इसके लिए 166 शेयरों का लॉट साइज रखा गया है। निवेशक 14,940 रुपये के निवेश से इसके लिए बोली लगा सकते हैं। यह आईपीओ 23 मई तक सब्सक्रिप्शन किया जा सकेगा।

NSE-BSE एक्सचेंजों पर लिस्ट होने से पहले, बेलराइज इंडस्ट्रीज के आईपीओ का जीएमपी 13-15 रुपये प्रति शेयर चल रहा है। इन्वेस्टर गेन के अनुसार, 21 मई को कंपनी के अनलिस्टेड शेयर अपने आईपीओ मूल्य से 14.44 प्रतिशत जीएमपी के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं आईपीओ वॉच के अनुसार, शेयर 15 रुपये प्रति शेयर के GMP के साथ कारोबार कर रहे थे।

क्या आपको बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ के लिए बोली लगानी चाहिए?

आनंद राठी ने निवेशकों को बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ के लिए बोली लगानी की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इस आईपीओ को 'सब्सक्राइब - लॉन्ग टर्म' रेटिंग दी हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी बेलराइज इंडस्ट्रीज को लंबी अवधि के लिए 'सब्सक्राइब' रेटिंग दी है। बजाज ब्रोकिंग ने भी लंबी अवधि के लिए 'सब्सक्राइब' रेटिंग दी है। कंपनी पर भरोसा जताते ब्रोकरेज ने कहा, निवेशक मध्यम से लंबी अवधि के लिए फंड लगा सकते हैं।'


बोराना वीव्स आईपीओ और GMP

बोराना वीव्स के आईपीओ का लक्ष्य 205-216 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर लगभग 145 करोड़ रुपये जुटाना है। कपड़े बनाने वाली कंपनी के आईपीओ में 67.08 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। 20 मई को बोली के पहले दिन निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी देखी गई। पहले दिन के अंत तक आईपीओ को 8.5 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जिसमें रिटेल के लिए रिजर्व हिस्से का करीब 25 गुना सब्सक्राइब्ड हुआ। दूसरे दिन रिटेल निवेशकों ने अपने रिजर्व हिस्से का 77 गुना तक सब्सक्राइब किया।

बोराना वीव्स के आईपीओ के लिए 22 मई तक बोली लगाई जा सकती है। निवेशक 14,904 रुपये के निवेश के साथ 69 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। कंपनी के शेयर 27 मई को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने की संभावना है।

बोराना वीव्स का लेटेस्ट जीएमपी

इन्वेस्टर गेन के अनुसार, 21 मई को बोराना वीव्स के अनलिस्टेड शेयर 273 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, जो कि इसके आईपीओ मूल्य 216 रुपये प्रति शेयर से 26 प्रतिशत अधिक है। वहीं आईपीओ वॉच के अनुसार, गैर-सूचीबद्ध शेयर 271 रुपये प्रति शेयर के जो आईपीओ मूल्य से 55 रुपये अधिक है पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि पिछले दिन के मुकाबले बोराना वीव्स के GMP में 21 मई को गिरावट देखने को मिली क्योंकि 20 मई को आईपीओ वॉच पर कंपनी का जीएमपी 63 रुपये का था।

क्या आपको बोराना वीव्स आईपीओ के लिए आवेदन करना चाहिए?

बोराना वीव्स के आईपीओ पर लेमन मार्केट्स डेस्क के गौरव गर्ग ने कहा, इस आईपीओ का जीएमपी आकर्षक है। मजबूत लिस्टिंग और शॉर्ट टर्म में इसमें अवसर है। वहीं आनंद राठी ने कंपनी के बिजनेस मॉडल की खूबियों को गिनते हुए निवेशकों को लंबी अवधि के लिए आईपीओ में निवेश करने की सलाह दी।

150 से अधिक कंपनियां आईपीओ लाने की तैयारी में, स्टॉक मार्केट की तेजी ने लौटा दी रौनक

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।