Credit Cards

Om Freight Forwarders IPO: पहले दिन ही हुआ 89% सब्सक्राइब, जानिए लेटेस्ट GMP और आईपीओ से जुड़ी सभी अहम बातें

Om Freight Forwarders IPO: लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रदान करने वाली इस कंपनी ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले तीन एंकर निवेशकों से ₹15.9 करोड़ जुटाए थे। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹128 से ₹135 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है

अपडेटेड Sep 29, 2025 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement
इस आईपीओ को 3 अक्टूबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है

Om Freight Forwarders IPO: लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स के IPO को पहले दिन ही निवेशकों का मजबूत समर्थन मिला है। बोली के पहले दिन दोपहर 3 बजे तक इस इश्यू को 87% सब्सक्रिप्शन मिला है। NSE के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 79.16 लाख शेयरों के ऑफर के मुकाबले निवेशकों ने 68.90 लाख शेयरों के लिए बोलियां लगाईं। लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्रदाता इस कंपनी ने सार्वजनिक सब्सक्रिप्शन खुलने से एक दिन पहले, 26 सितंबर को तीन एंकर निवेशकों से ₹15.9 करोड़ जुटाए थे।

आईपीओ की पूरी जानकारी

प्राइस बैंड: ₹128 से ₹135 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।


आईपीओ का साइज: ₹122.31 करोड़

IPO खुलने की तारीख: 29 सितंबर

लास्ट डेट: 3 अक्टूबर

अलॉटमेंट: 6 अक्टूबर

लिस्टिंग: 8 अक्टूबर

बता दें कि ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स मुंबई बेस्ड एक लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्रदाता कंपनी है। कंपनी के ₹122.31 करोड़ के इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है।

आईपीओ से मिले पैसों का क्या होगा?

मुंबई स्थित इस फर्म को फ्रेश इश्यू से ₹17.1 करोड़ की शुद्ध राशि प्राप्त होगी। इस राशि का उपयोग मुख्य रूप से वाणिज्यिक वाहन और भारी उपकरण की खरीद के लिए किया जाएगा, जबकि शेष फंड सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाएगा। ऑफर-फॉर-सेल से प्राप्त राशि प्रमोटरों को मिलेगी।

जीएमपी से मिल रहे 8% लिस्टिंग गेन के संकेत

ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म के अनुसार, ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स के शेयर वर्तमान में अनलिस्टेड मार्केट में 8 प्रतिशत से अधिक के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर कारोबार कर रहे है। इन्वेस्टोरगेन ने कंपनी के शेयरों के लिए जीएमपी ₹11 बताया है, जो इश्यू मूल्य पर 8.15 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन का संकेत देता है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।