Credit Cards

Belrise Industries IPO: बुधवार को होगी लिस्टिंग; खरीदें, बेचें या होल्ड करें, जानिए एक्सपर्ट से

Belrise Industries के IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इसकी 28 मई को मार्केट में एंट्री होगी। क्या IPO निवेशकों को लिस्टिंग पर प्रॉफिट मिलेगा? लिस्टिंग के बाद स्टॉक को खरीदें, बेचें या होल्ड करें, जानिए एक्सपर्ट्स से।

अपडेटेड May 27, 2025 पर 7:59 PM
Story continues below Advertisement
बेलराइज इंडस्ट्रीज एक ऑटो कंपोनेंट निर्माता कंपनी है, जो प्रोसेस इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग में माहिर है।

Belrise Industries IPO Listing: बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार (28 मई) को स्टॉक मार्केट में एंट्री करेंगे। कंपनी के ₹2,150 करोड़ के IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जो 41.30 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू था, यानी इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं था। शेयरों की कीमत ₹85 से ₹90 प्रति शेयर तय की गई थी। इसके अलावा, कंपनी ने लिस्टिंग से पहले एंकर इन्वेस्टर्स से ₹645 करोड़ जुटाए थे।

प्रीमियम पर लिस्टिंग की उम्मीद

शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि बेलराइज का शेयर प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है। आनंद राठी वेल्थ के रिसर्च हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा, "IPO में भारी मांग और कंपनी के मजबूत ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए लिस्टिंग अच्छी हो सकती है।"


बेलराइज इंडस्ट्रीज प्रोसेस इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग में माहिर है। अब यह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV), फोर-व्हीलर्स और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अपनी पकड़ बढ़ा रही है।

IPO का वैल्यूएशन और संभावनाएं

IPO का प्राइस बैंड ऊपर वाले स्तर (₹90) पर FY24 की कमाई के आधार पर कंपनी का P/E रेशियो 26x है। पोस्ट-इश्यू कंपनी का मार्केट कैप ₹8,008.9 करोड़ है, जो FY24 की सेल्स पर आधारित 1.07x मार्केट कैप-टू-सेल्स रेशियो को बताता है।

क्या करें IPO निवेशक?

विश्लेषकों का सुझाव है कि जिन निवेशकों को बेलराइज इंडस्ट्रीज के IPO का अलॉटमेंट मिला है, वे मीडियम से लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करें। हेंसैक्स सिक्योरिटीज के महेश एम. ओझा ने कहा, "जो निवेशक लिस्टिंग के बाद एंट्री लेना चाहते हैं, उन्हें प्राइस स्थिर होने का इंतजार करना चाहिए। अगर यह ₹100–105 के दायरे में वापस आता है और फंडामेंटल्स मजबूत रहते हैं, तो यह एंट्री का अच्छा मौका हो सकता है।"

हालांकि, कुछ एनालिस्टों ने सतर्कता भी बरतने की सलाह दी है। मेहता इक्विटीज के रिसर्च हेड प्रशांत तापसे ने कहा, "मौजूदा बाजार मूमेंटम और जोखिम को देखते हुए लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स होल्ड करें। वहीं, कंजर्वेटिव निवेशक लिस्टिंग पर प्रॉफिट बुक कर सकते हैं।"

बेलराइज का बिजनेस और कस्टमर

बेलराइज इंडस्ट्रीज एक ऑटो कंपोनेंट निर्माता कंपनी है, जो प्रोसेस इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग में माहिर है। कंपनी टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल के लिए पार्ट्स बनाती है। यह धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में भी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है।

बेलराइज इंडस्ट्रीज के ग्राहकों में कई बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल हैं। जैसे कि बजाज ऑटो, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, जगुआर लैंड रोवर और रॉयल एनफील्ड मोटर्स।

यह भी पढ़ें : Defence Stocks: डिफेंस शेयरों में धमाकेदार तेजी, तीन महीने में 131% तक चढ़ा भाव, जानिए 5 बड़े कारण

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।