C2C Advanced Systems के SME IPO को मिली मंजूरी, DRDO, HAL समेत इन कंपनियों सर्विस देती है कंपनी

C2C Advanced Systems के पास दो दशकों से अधिक का अनुभव है। यह डिफेंस और एयरोस्पेस के साथ-साथ होमलैंड सिक्योरिटी में एक्सपर्टाइज रखने वाली एक टेक्नोलॉजी कंपनी है। कंपनी अत्याधुनिक सिस्टम और कॉम्प्लेक्स सेंसर इंटीग्रेशन सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है

अपडेटेड Oct 24, 2024 पर 7:27 PM
Story continues below Advertisement
टेक्नोलॉजी फर्म C2C एडवांस्ड सिस्टम्स अपना आईपीओ लाने जा रही है।

C2C Advanced Systems IPO: टेक्नोलॉजी फर्म C2C एडवांस्ड सिस्टम्स अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को SME IPO के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। कंपनी के आईपीओ में 43,62,865 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक की फेस वैल्यू ₹10 है।

यह आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल फिक्स्ड एसेट्स की खरीद और बेंगलुरु में नए परिसर और दुबई में एक्सपीरियंस सेंटर में फिट-आउट के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी की योजना बेंगलुरु में नए परिसर के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट, वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च करने की भी है।

कंपनी ने बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड और मार्क कॉरपोरेट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड को इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर (BRLM) के रूप में नियुक्त किया है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार के रूप में काम करेगा।


C2C एडवांस्ड सिस्टम का कारोबार

C2C एडवांस्ड सिस्टम के पास दो दशकों से अधिक का अनुभव है। यह डिफेंस और एयरोस्पेस के साथ-साथ होमलैंड सिक्योरिटी में एक्सपर्टाइज रखने वाली एक टेक्नोलॉजी कंपनी है। कंपनी अत्याधुनिक सिस्टम और कॉम्प्लेक्स सेंसर इंटीग्रेशन सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है।

कंपनी टेक्नोलॉजी Obsolescence से निपटने के लिए इनोवेटिव टेक्नोलॉजी, री-इंजीनियरिंग और रेट्रोफिटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करने के लिए ग्लोबल क्लाइंट्स के साथ सहयोग करती है। C2C इंडस्ट्रियल प्लेटफॉर्म के लिए कमांड और कंट्रोल सिस्टम भी डेवलप करती है, जिसमें सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स वर्चुअलाइजेशन पर जोर दिया जाता है।

कंपनी की एक्सपर्टाइज में सिस्टम इंटीग्रेशन, आर्किटेक्चर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और टेस्टिंग शामिल हैं। कंपनी ने रॉयल मलेशियाई नौसेना को अत्याधुनिक कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम डिलीवर किया है।

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इसके कई बड़े ग्राहक हैं जैसे डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO), भारतीय नौसेना, भारतीय सेना, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), BHEL, एलएंडटी डिफेंस, विप्रो, होंडा, Oracle, एबीबी, E&Y, PWC, TVS ग्रुप और BEL।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।