Gallard Steel IPO: 19 नवंबर से खुलेगा गैलार्ड स्टील का पब्लिक इश्यू, प्राइस बैंड सहित जानिए कैसी है कंपनी सेहत?

Gallard Steel IPO: कंपनी ने इस पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹142 से ₹150 प्रति शेयर तय किया है। कंपनी 25 लाख शेयरों के IPO के माध्यम से ₹37.5 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए 21 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है

अपडेटेड Nov 16, 2025 पर 7:53 PM
Story continues below Advertisement
यह आईपीओ 19 नवंबर से 21 नवंबर तक खुला रहेगा। इसका अलॉटमेंट 24 नवंबर तक फाइनल होना है

Gallard Steel IPO: मध्य प्रदेश के इंदौर बेस्ड इंजीनियरिंग कंपनी गैलार्ड स्टील का आईपीओ 19 नवंबर को खुलने वाला है। Gallard Steel का यह आईपीओ पूरी तरह से एक फ्रेश इश्यू है, जिसमें ऑफर-फॉर-सेल (OFS) कंपोनेंट शामिल नहीं है। कंपनी इस IPO के माध्यम से अपने व्यापार विस्तार के लिए पैसे जुटाना चाहती है। आइए आपको बताते हैं इस आईपीओ की पूरी डिटेल्स।

IPO की पूरी डिटेल्स

प्राइस बैंड: कंपनी ने इस पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹142 से ₹150 प्रति शेयर तय किया है।


इश्यू साइज: कंपनी 25 लाख शेयरों के IPO के माध्यम से ₹37.5 करोड़ जुटाना चाहती है।

महत्वपूर्ण डेट्स: 19 नवंबर से 21 नवंबर तक खुला रहेगा।

शेयरों का अलॉटमेंट: 24 नवंबर तक फाइनल हो जाएगा।

लिस्टिंग: 26 नवंबर को BSE SME पर।

मर्चेंट बैंकर: Gallard Steel IPO का प्रबंधन Seren Capital कर रहा है।

कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?

Gallard Steel की स्थापना 2015 में हुई थी। इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट मध्य प्रदेश के पीथमपुर में स्थित है। कंपनी मुख्य रूप से भारतीय रेलवे, रक्षा, बिजली उत्पादन और संबद्ध उद्योगों के लिए रेडी-टू-यूज कंपोनेंट्स, असेंबलीज और सब-असेंबलीज के निर्माण में लगी हुई है।

गैलार्ड स्टील ने हाल के वर्षों में मजबूत वित्तीय वृद्धि दर्ज की है। वित्तीय वर्ष 2025 में Gallard Steel का लाभ लगभग दोगुना होकर ₹6 करोड़ से अधिक हो गया, जो पिछले वर्ष ₹3.2 करोड़ था। इसी अवधि में परिचालन से राजस्व भी दोगुना होकर ₹53.3 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष ₹26.8 करोड़ था। इस वर्ष अप्रैल से सितंबर की अवधि के लिए कंपनी का लाभ ₹31.6 करोड़ के राजस्व पर ₹4.3 करोड़ रहा।

क्या होगा IPO से जुटाए गए फंड का?

Gallard Steel IPO से जुटाए गए फंड में से ₹20.73 करोड़ का उपयोग मौजूदा विनिर्माण सुविधा के विस्तार और एक नए कार्यालय भवन के निर्माण के लिए खर्च किए जाएंगे। ₹7.2 करोड़ उधारों के पुनर्भुगतान के लिए उपयोग किए जाएंगेशेष  वहीं शेष फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए रखे जाएंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।