Tenneco Clean Air IPO: Tenneco Clean Air India Ltd. के आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों के लिए आज बड़ा दिन है। इसके शेयरों का अलॉटमेंट आज, 17 नवंबर को फाइनल होने की उम्मीद है। यह ₹3,600 करोड़ का मेनबोर्ड इश्यू, जो 12 से 14 नवंबर तक खुला था, आखिरी दिन 58.83 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल था, जिसके तहत प्रमोटर Tenneco Mauritius Holdings ने 9.07 करोड़ शेयर बेचे।
इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹378 से ₹397 प्रति शेयर तय किया गया था, और लॉट साइज 37 शेयर था। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश ₹14,689 था। लेटेस्ट GMP के साथ आइए आपको बताते हैं अलॉटमेंट चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस।
IPO अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें
अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद, निवेशक NSE, BSE और रजिस्ट्रार MUFG Intime India Pvt Ltd की आधिकारिक वेबसाइटों पर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।
1. BSE वेबसाइट पर स्टेटस चेक करने का प्रोसेस
2. NSE वेबसाइट पर स्टेटस चेक करने का तरीका
3. रजिस्ट्रार MUFG Intime India पर स्टेटस चेक करने का प्रोसेस
लिस्टिंग पर कितने मुनाफे की है उम्मीद?
आईपीओ मार्केट के एक्सपर्ट्स के अनुसार, Tenneco Clean Air के शेयर ग्रे मार्केट में मजबूत प्रीमियम पर कारोबार कर रहे है। इस IPO का GMP फिलहाल ₹106 प्रति शेयर है। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट में Tenneco Clean Air के शेयर अपने इश्यू प्राइस से ₹106 अधिक पर कारोबार कर रहे हैं, जो इश्यू प्राइस पर लगभग 27% प्रीमियम दिखाता है। लेटेस्ट GMP से निवेशकों को लिस्टिंग पर बढ़िया मुनाफे की उम्मीद दिख रही है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।