म्यूचुअल फंड्स का IPO मार्केट में जबरदस्त इंट्रेस्ट, अक्टूबर में 10 इश्यू में लगाए ₹13500 करोड़ से ज्यादा

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट, दोनों IPO ने म्यूचुअल फंडों से लगभग 45 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन हासिल किया। टाटा कैपिटल के 15,511 करोड़ रुपये के IPO में म्यूचुअल फंड की भागीदारी कम रही

अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 9:19 AM
Story continues below Advertisement
मिडवेस्ट और केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट ने भी अच्छी मांग देखी।

अक्टूबर में IPO मार्केट में म्यूचुअल फंड की भागीदारी उत्साहजनक रही। म्यूचुअल फंड्स ने 10 IPO में 13,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया। इन 10 IPO ने महीने के दौरान कुल मिलाकर 45,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए। केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस के 2518 करोड़ रुपये के इश्यू को म्यूचुअल फंड्स से लगभग 71 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। उन्होंने लगभग 1,808 करोड़ रुपये का निवेश किया।

मिडवेस्ट और केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट ने भी अच्छी मांग देखी। म्यूचुअल फंड्स की ओर से इन दोनों IPO में से हर एक को लगभग 55 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। रूबिकॉन रिसर्च को लगभग 50 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स और वीवर्क इंडिया IPO


एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट, दोनों IPO ने म्यूचुअल फंडों से लगभग 45 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन हासिल किया। म्यूचुअल फंड्स ने एलजी के 11,600 करोड़ रुपये के IPO में 5,237 करोड़ रुपये और वीवर्क इंडिया के 3,000 करोड़ रुपये के IPO में 1,414 करोड़ रुपये का निवेश किया। इसके विपरीत, टाटा कैपिटल के 15,511 करोड़ रुपये के IPO में म्यूचुअल फंड की भागीदारी अपेक्षाकृत कम रही। इस इश्यू को म्यूचुअल फंड्स की ओर से लगभग 13 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया, यानि कि 2,008 करोड़ रुपये का निवेश।

लेंसकार्ट IPO

लेंसकार्ट सॉल्यूशंस को म्यूचुअल फंडों से 15 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। म्यूचुअल फंडों ने 7,278 करोड़ रुपये के IPO में 1,130 करोड़ रुपये का निवेश किया। रूबिकॉन रिसर्च IPO में म्यूचुअल फंड्स ने कुल 675 करोड़ रुपये का निवेश किया। मिडवेस्ट ने अपने 451 करोड़ रुपये के IPO के मुकाबले 250 करोड़ रुपये हासिल किए।

mf holdig oct

IPOs This Week: 17 नवंबर से शुरू हफ्ते में खुलेंगे 2 नए पब्लिक इश्यू, 7 कंपनियां होंगी लिस्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।