PhysicsWallah IPO: एडटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) के शेयर कल 18 नवंबर को शेयर बाजारों में लिस्ट होंगे। इसके अलावा सोलर पावर कंपनी, एम्मवी फोटोवोल्टिक पावर लिमिटेड (Emmvee Photovoltaic Power Ltd) की भी कल 18 नवंबर को लिस्टिंग है। इन दोनों कंपनियों के IPO को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और ग्रे मार्केट में इनके शेयरों को लेकर उत्साह बना हुआ है।
PhysicsWallah का IPO दोगुना सब्सक्राइब
फिजिक्स वाला के 3,480 करोड़ रुपये के आईपीओ को करीब 2 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। इससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹1,563 करोड़ जुटाए थे। ग्रे मार्केट में भी PhysicsWallah के शेयरों को अच्छी मांग दिख रही है। ग्रे मार्केट में नजर रखने वाले जानकारों के मुताबिक, फिजिक्सवाला के अनलिस्टेड शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग 7% के आसपास बना हुआ है।
PhysicsWallah देश में तेजी से उभरता एडटेक ब्रांड में से एक है। यह JEE, NEET, GATE और UPSC जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराता है। कंपनी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (YouTube, वेबसाइट, ऐप) के साथ-साथ ऑफलाइन सेंटर और हाइब्रिड मॉडल भी चलाती है, जो इसकी पहुंच को व्यापक बनाती है।
Emmvee Photovoltaic Power भी करेगी एंट्री
एम्मवी फोटोवोल्टिक पावर लिमिटेड का 2900 करोड़ के आईपीओ को निवेशकों से 97% सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से 1,305 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके शेयरों का प्राइस बैंड ₹206-217 प्रति शेयर रखा गया था।
हालांकि ग्रे मार्केट में Emmvee के शेयर बिना किसी प्रीमियम के सपाट कारोबार करते हुए देखे जा रहे हैं। यह संकेत देता है कि इसकी लिस्टिंग सपाट से लेकर मामूली बढ़त के साथ हो सकती है।
एम्मवी फोटोवोल्टिक पावर ने बताया कि वह आईपीओ में नए शेयरों की बिक्री से जुटाई रकम में से ₹1,621 करोड़ रुपये इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कंपनी और इसकी प्रमुख सहायक इकाई के लोन प्रीपेमेंट के भुगतान में करेगी। वहीं बाकी राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों पर खर्च करने में किया जाएगा।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।न