Campus Activewear IPO: देश के पहले फुटवियर ब्रांड कैंपस एक्टिववियर का IPO तीसरे दिन तक 52 गुना सब्सक्राइब हुआ है। यह IPO 26 अप्रैल को खुला और 28 अप्रैल को बंद हुआ। IPO का इश्यू प्राइस 278-292 रुपए है। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 152 गुना सब्सक्राइब हुआ है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेटर्स के लिए रिजर्व पोर्शन में 22 गुना बुकिंग हुई है। वहीं, रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा 7.7 गुना भरा है। जबकि कर्मचारियों के हिस्से में 2.1 गुना बुकिंग हुई है।
ग्रे मार्केट में Campus Activewear के अनलिस्टेड शेयरों की अच्छी डिमांड रही है। बाजार के जानकारों के मुताबिक, Campus Activewear के शेयरों का GMP 105 रुपए चल रहा है। कंपनी का इश्यू प्राइस 278-292 रुपए है। इस हिसाब से इसके शेयर ग्रे मार्केट में 397 (292+105) रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। एक दिन पहले बुधवार को इसका GMP 95 रुपए था।
कंपनी 1400 करोड़ रुपए का इश्यू लेकर आई है। इसका बिजनेस मिड प्रीमियम कैटेगरी मे है। 25 अप्रैल को कंपनी एंकर बुक से पहले ही 418.3 करोड़ रुपए जुटा चुकी है। यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है। निवेशक और प्रमोटर इसमें अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं।
आखिरी दिन क्या निवेश करना ठीक है?
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने Campus Activewear के IPO 'सब्सक्राइब' करने की सलाह दी है। आनंद राठी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि निवेशक इश्यू की वाजिब प्राइसिंग और अट्रैक्टिव वैल्यूएशन पर भरोसा कर सकते हैं। फुटवियर सेगमेंट में Campus Activewear का कामकाज आने वाले दिनों में बढ़ने वाला है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि 292 रुपए के हायर प्राइस बैंड के मुताबिक, फिस्कल ईयर 2023 के अंत के लिए P/E 64 और फिस्कल ईयर 2024 के अंत के लिए P/E 52 है।
कैंपस एक्टिवेयर ने 2005 में कैंपस ब्रांड शुरू किया था। यह लाइफस्टाइल-ओरिएंटेड स्पोर्ट्स और फुटवियर कंपनी है जो डायवर्स प्रोडक्ट पोर्टफोलियो ऑफर करती है। दिसंबर 2021 को खत्म 9 महीनों में कैंपस एक्टिवेयर का प्रॉफिट सालाना आधार पर 403% बढ़कर 84.80 करोड़ रुपए रहा। हालांकि इसके दमदार ग्रोथ के पीछे एक बड़ी वजह लो बेस का होना था। सालाना आधार पर कंपनी की आमदनी 93% बढ़कर 841.8 करोड़ रुपए रही।