Credit Cards

Canara Robeco AMC IPO: अंतिम दिन हुआ पूरी तरह हुआ सब्सक्राइब, GMP में हो गया बड़ा उलटफेर

Canara Robeco AMC IPO: इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए निवेशकों को न्यूनतम निवेश 56 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी जिसके लिए ₹14,896 का निवेश करना होगा। इसका अलॉटमेंट 14 अक्टूबर को वहीं लिस्टिंग 16 अक्टूबर को BSE और NSE पर होनी है

अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 3:09 PM
Story continues below Advertisement
इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹253 से ₹266 प्रति शेयर है

Canara Robeco AMC IPO: केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी का ₹1,326 करोड़ का IPO आज, 13 अक्टूबर को बंद होने वाला है। यह IPO खुलने के तीसरे दिन ही पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है। NSE के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 12:55 बजे तक, कंपनी को 3.49 करोड़ शेयरों के ऑफर साइज़ के मुकाबले लगभग 3.59 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा सबसे अधिक 161 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल निवेशकों ने भी अपने रिजर्व हिस्सा 119 प्रतिशत तक, वहीं योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने सिर्फ 32 प्रतिशत हिस्सा ही सब्सक्राइब किया है।

IPO की महत्वपूर्ण जानकारी

केनरा रोबेको एएमसी का यह IPO से पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसके माध्यम से कंपनी ₹1,326 करोड़ जुटा रही है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹253 से ₹266 प्रति शेयर है। निवेशकों को न्यूनतम निवेश 56 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी जिसके लिए ₹14,896 का निवेश करना होगा। इसका अलॉटमेंट 14 अक्टूबर को वहीं लिस्टिंग 16 अक्टूबर को BSE और NSE पर होनी है।


सब्सक्रिप्शन को लेकर क्या है विशेषज्ञों की राय?

आनंद राठी और एजकॉन ग्लोबल ने कहा है कि ऊपरी प्राइस बैंड (₹266) पर, इश्यू का मूल्यांकन FY25 की आय के 27.8 गुना P/E पर है, जो फेयर प्राइस पर है। इन दोनों ब्रोकरेज फर्मों ने इस आईपीओ को लंबी अवधि के लिए 'सब्सक्राइब' करने की सलाह दी है। प्राइमस पार्टनर्स के श्रवण शेट्टी ने बताया कि इस आईपीओ का प्रीमियम (GMP) प्रतिस्पर्धी बाजार के कारण कम है।

INVasset PMS के कल्प जैन ने कहा कि कंपनी इक्विटी-बेस्ड म्यूचुअल फंडों पर ध्यान केंद्रित कर रही है और छोटे शहरों में अपनी पहुंच बढ़ा रही है, जिससे यह स्थिर दीर्घकालिक विकास के लिए अच्छी तरह से स्थापित है।

GMP में हुई बड़ी गिरावट

IPO में बढ़ती बोली के बावजूद ग्रे मार्केट में केनरा रोबेको के शेयरों के मूल्य में भारी गिरावट आई है। Investorgain के अनुसार, लिस्टिंग से पहले कैनरा रोबेको एएमसी के अनलिस्टेड शेयर IPO मूल्य के बराबर यानी फ्लैट ट्रेड कर रहे हैं, जिसका मतलब है कि इसका GMP शून्य हो गया है। बोली शुरू होने का साथ ही इस आईपीओ का GMP 13% था। दूसरे दिन 7.5% और आज सुबह 3% था। वैसे IPO वॉच के अनुसार, इसका प्रीमियम अभी भी 3% से थोड़ा अधिक है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।