Crayons Advertising IPO: मार्केटिंग और कम्युनिकेशन्स एजेंसी क्रेयॉन्स एडवरटाइजिंग (Crayons Advertising) का इश्यू अगले हफ्ते सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। 42 करोड़ रुपये के इश्यू आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 62-65 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। अब अगर ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयरों को लेकर जबरदस्त रुझान दे रहा है। ग्रे मार्केट में इसके शेयर प्राइस बैंड के अपर प्राइस से 35 रुपये की (GMP) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए। आईपीओ की सफलता के बाद इसके शेयरों की लिस्टिंग एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म NSE SME पर होगी।
Crayons Advertising IPO की डिटेल्स
क्रेयॉन्स एडवरटाइजिंग के 42 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 64.30 लाख इक्विटी शेयर होंगे। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 22-25 मई के बीच खुला रहेगा। 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए 62-65 रुपये का प्राइस बैंड और 2000 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया है। इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB), 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।
आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 30 मई को फाइनल होगा और लिस्टिंग 2 जून को होगी। इश्यू के लिए लीड मैनेजर कॉरपोरेट कैपिटल वेंचर और रजिस्ट्रार स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विस है। शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ विस्तार के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और तकनीक पर होगा।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
यह कंपनी 1986 में गठित हुई थी। यह ब्रांड स्ट्रैटजी, इवेंट्स, प्रिंट मीडिया, डिजिटल मीडिया और आउटडोर (OOH) मीडिया सर्विसेज से जुड़ी एडवरटाइजिंग मीडिया सर्विसेज मुहैया कराती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2020 में इसे 1.17 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जबकि अगले वित्त वर्ष महज 13 लाख रुपये का मुनाफा हुआ। हालांकि अगले ही वित्त वर्ष 2021-22 में स्थिति सुधरी और इसे 1.61 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की बात करें तो शुरुआती नौ महीनों अप्रैल-दिसंबर 2022 में इसे 12.67 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।