Layoff News: क्लाउड सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी ओरेकल (Oracle) ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक हेल्थकेयर रिकॉर्ड्स कंपनी कर्नेर (Cerner) में भारी छंटनी की है। ओरेकल ने कर्नेर को पिछले साल जून 2022 में 2830 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था और अब इससे 3 हजार से अधिक एंप्लॉयीज को बाहर निकाल दिया है। एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। एक पूर्व एंप्लॉयी के मुताबिक इस छंटनी का असर मार्केटिंग, इंजीनियरिंग, अकाउंटिंग, लीगल और प्रोडक्ट टीम पर पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक ओरेकल ने Cerner में फिलहाल प्रमोशन भी बंद कर दिया है और सैलरी हाइक भी नहीं कर रही है। अब इसने बड़ी संख्या में छंटनी भी कर दी है। इस सब्सिडियरी में करीब 28 हजार एंप्लॉयीज थे।
ओरेकल एक नेशनल हेल्थ रिकॉर्ड्स डेटाबेस बना रही है। इसमें मरीजों का पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा और जब तक मरीज सहमति नहीं देते हैं, तब तक उनके डेटा को किसी से भी साझा नहीं किया जाएगा। यह आश्वासन ओरेकल के चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर लैरी एलिजन ने दिया है। कर्नेर अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाले डिजिटल इनफॉर्मेशन सिस्टम्स और हेल्थ सिस्टम्स उपलब्ध कराती है। अब ओरेकल भी नया हेल्थ रिकॉर्ड्स डेटाबेस बना रही है और इस पर कंपनी ने पूरी महामारी के दौरान काम किया है। कंपनी की योजना इसमें चश्मे और घर पर मेडिकल सर्विसेज लेने वाले मरीजों का भी डेटा जोड़ने का है।
Cerner को खरीदने से Oracle को क्या हुआ फायदा
कर्नेर को पिछले साल ओरेकल ने जून 2022 में खरीद लिया था। यह सौदा करीब 2830 करोड़ डॉलर में पड़ा था। यह सौदा पूरी तरह से कैश में हुआ था और इसमें 95 डॉलर प्रति शेयर का भाव तय हुआ था। ओरेकल कई देशों में काम करने वाली टेक कंपनी है और कर्नेर हेल्थकेयर आईटी इंडस्ट्री में जाना-माना नाम है तो ऐसे में ओरेकल ने इसका अधिग्रहण कर अपना और विस्तार किया है।