Credit Cards

Diensten Tech IPO: आखिरी दिन मिली 53.94 गुना अधिक बोली, जानें ग्रे मार्केट में क्या चल रहा भाव

Diensten Tech IPO: डिएनस्टेन टेक का इनीशियल पब्लिक ऑफर आज 28 जून को बंद हो गया। आखिरी दिन तक इसे कुल 53.94 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। एक्सचेंज पर मौजूद आंकडों के मुताबिक, कंपनी ने अपने IPO के तहत कुल 14.70 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे 7.92 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। कंपनी को सबसे अधिक बोली नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के कैटेगरी में मिली

अपडेटेड Jun 28, 2024 पर 9:12 PM
Story continues below Advertisement
Diensten Tech IPO: कंपनी इस आईपीओ से 22.08 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है

Diensten Tech IPO: डिएनस्टेन टेक का इनीशियल पब्लिक ऑफर आज 28 जून को बंद हो गया। आखिरी दिन तक इसे कुल 53.94 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। एक्सचेंज पर मौजूद आंकडों के मुताबिक, कंपनी ने अपने IPO के तहत कुल 14.70 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे 7.92 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। कंपनी को सबसे अधिक बोली नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के कैटेगरी में मिली, जिन्होंने अपने लिए आरक्षित शेयरों को करीब 154.99 गुना अधिक सब्सक्राइब किया। वहीं रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में कंपनी को 35.87 गुना अधिक बोली मिली। जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी में कंपनी को 9.60 गुना अधिक बोली मिली।

डिएनस्टेन टेक एक छोटे साइज की आईटी कंपनी है और इसने SME रूट के जरिए अपना आईपीओ लॉन्च किया है। कंपनी का आईपीओ 26 जून को बोली के लिए खुला था। इसके लिए प्राइस बैंड 95 से 100 रुपये तय किया गया है और कंपनी इस आईपीओ से करीब 22.08 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है।

डिएनस्टेन टेक के आईपीओ का अलॉटमेंट 1 जुलाई को होगा, जबकि इसकी लिस्टिंग 3 जुलाई को NSE के SEM प्लेटफॉर्म पर होगी। इसके आईपीओ का लॉट साइज 1,200 इक्विटी शेयरों का था और खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 1,20,000 रुपये था।


बाजार जानकारों के मुताबिक, ग्रे मार्केट में डिएनस्टेन टेक के शेयर अभी शून्य प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसका मतलब है कि बाजार को 3 जुलाई को इस आईपीओ से लिस्टिंग लाभ मिलने की उम्मीद नहीं है। हालांकि ग्रे मार्केट का भाव बाजार के सेंटीमेंट पर आधारित है और इसमें बदलाव होता रहता है।

डिएनस्टेन टेक का IPO पूरी तरह से 22.08 लाख शेयरों का एक नया इश्यू है। इस कंपनी को पहले जेकेटी कंसल्टिंग लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। इसने अपना कारोबार साल 2007 में शुरू किया था और यह आईटी सेक्टर में अपनी सेवााएं देती है।

कॉरपोरेट प्रोफेशनल्स कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, इस IPO की बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। डिएनस्टेन टेक आईपीओ के लिए मार्केट मेकर शेयर इंडिया सिक्योरिटीज है।

यह भी पढ़ें- Budget Stocks: बजट में मिडिल क्लास को मिला तोहफा, तो इन शेयरों में लग सकते हैं पंख

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।