Ellenbarrie Industrial Gases IPO: एलनबैरी इंडस्ट्रियल का आज से खुला ₹853 करोड़ का आईपीओ, पैसा लगाएं या रहें दूर? जानिए पूरी डिटेल

Ellenbarrie Industrial Gases IPO: एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज लिमिटेड का 853 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज यानी 24 जून से बोली के लिए खुल गया है। यह आईपीओ 26 जून को बंद होगा। कोलकाता मुख्यालय वाली इस कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 380 से 400 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेश के लिए कम से कम 37 शेयरों का एक लॉट खरीदना जरूरी होगा। ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से आईपीओ का कुल साइज ₹853 करोड़ का है

अपडेटेड Jun 24, 2025 पर 10:16 AM
Story continues below Advertisement
Ellenbarrie Industrial Gases IPO: कंपनी ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से ₹255.76 करोड़ की राशि जुटाई है

Ellenbarrie Industrial Gases IPO: एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज लिमिटेड का 853 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज यानी 24 जून से बोली के लिए खुल गया है। यह आईपीओ 26 जून को बंद होगा। कोलकाता मुख्यालय वाली इस कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 380 से 400 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेश के लिए कम से कम 37 शेयरों का एक लॉट खरीदना जरूरी होगा। ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से आईपीओ का कुल साइज ₹853 करोड़ का है। लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹5,637 करोड़ होने का अनुमान है।

एंकर निवेशकों से जुटाए ₹255.76 करोड़

कंपनी ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से ₹255.76 करोड़ की राशि जुटाई है। इसमें निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, टाटा म्यूचुअल फंड और व्हाइटओक जैसी दिग्गज संस्थाएं शामिल हैं।

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)


ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्मों के मुताबिक, एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज के शेयर आईपीओ खुलने से पहले ग्रे मार्केट में 7 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं, जिससे लिस्टिंग पर मामूली बढ़त की उम्मीद जताई जा रही है।

IPO अच्छा है या बुरा? एक्सपर्ट्स की क्या है राय?

SBI Securities: ब्रोकरेज ने इस आईपीओ को "सब्सक्राइब" करने की सलाह दी है। उसका कहना है कंपनी का वैल्यूएशन इसकी प्रतिद्वंदी कंपनी लिंडे इंडिया के मुकाबले सस्ता है। मजबूत ग्राहक आधार, 'टेक या पे' कॉन्ट्रैक्ट्स और बढ़ती प्रॉफिटेबिलिटी इसकी खासियतें हैं।

Bajaj Broking: इसने आईपीओ को "न्यूट्रल" रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की वैल्यूएशन ठीक है और भविष्य की ग्रोथ संभावनाएं दिख रही हैं, लेकिन सेक्टर से जुड़े जोखिमों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।

SMC Global: इसने इश्यू को कोई रेटिंग नहीं दी, लेकिन कंपनी की रीजनल लीडरशिप, प्रोडक्ट डाइवर्सिटी और ग्राहक नेटवर्क की तारीफ की है।

आईपीओ का उद्देश्य

एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज ने बताया कि वह IPO से मिली राशि में से 210 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने कर्ज चुकाने में लगाएगी। वहीं 104.5 करोड़ रुपये से पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया-2 प्लांट में 220 टीपीडी क्षमता वाली एयर सेपरेशन यूनिट लगाई जाएगी। बाकी रकम जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल होगी। आईपीओ का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) के लिए और 35% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है।

कंपनी के बारे में

एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज इंडस्ट्रियल, मेडिकल और स्पेशलिटी गैसों के प्रोडक्शन और सप्लाई में माहिर है। इसके उत्पादों में ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड, हाइड्रोजन, हीलियम, आर्गन और नाइट्रस ऑक्साइड शामिल हैं। कंपनी ड्राई आइस, मेडिकल ऑक्सीजन, एलपीजी, फायर-फाइटिंग गैसेज और वेल्डिंग मिक्सचर भी बनाती है।

लिस्टिंग डेट

आईपीओ का आवंटन 27 जून को फाइनल होगा। कंपनी के शेयर 1 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध हो सकते हैं। इस इश्यू के लिए मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और जेएम फाइनेंशियल बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार है।

यह भी पढ़ें- Amara Raja Energy Stocks: बीते एक साल में 30% टूटा स्टॉक, क्या अभी निवेश करने पर होगी तगड़ी कमाई?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

Tags: #IPO

First Published: Jun 24, 2025 10:16 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।