हाई-टेक इंजीनियर्स आईपीओ पेश करने जा रही है। कंपनी ने सेबी के पास रेड हेरिंग ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्ट्स फाइल कर दिया है। यह आईपीओ से हासिल पैसे का इस्तेमाल कारोबार के विस्तार और कर्ज चुकाने के लिए करेगी। यह महाराष्ट्र की कंपनी है जो हाइड्रोलिक फिटिंग्स बनाती है।
70 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने का प्लान
Hy-Tech Engineers ने आईपीओ में 70 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने का प्लान बनाया है। आईपीओ में ऑफर फॉर सेल भी होगा, जिसके तहत कंपनी के प्रमोटर्स अपने 1.19 करोड़ शेयर बेचेंगे। कंपनी इश्यू से आए पैसे का इस्तेमाल अपनी तीन यूनिट्स के विस्तार पर करेगी। वह नई इक्विपमेंट्स और मशीनरी खरीदेगी। 18 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए और बाकी का इस्तेमाल वह सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए करेगी।
कई इंडस्ट्रीज को हाइड्रोलिक्स की सप्लाई
कंपनी ने कहा है कि जुलाई 2025 के अंत में उस पर फंड बेस्ड कुल 34 करोड़ रुपये और नॉन-फंड बेस्ड 8.2 करोड़ रुपये का कर्ज था। यह कंपनी कई इंडस्ट्रीज को हाइड्रोलिक्स की सप्लाई करती है। इनमें कंस्ट्रक्शन, ऑटोमोटिव, एग्रीकल्चरल आदि सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं। हाई-टेक इंजीनियर्स का मुकाबला Aeroflex Industries, Dynamatic Technologies और Yuken India जैसी कंपनियों से है।
FY25 में 19.6 करोड़ रुपये का प्रॉफिट
हाई-टेक इंजीनियर्स को FY25 में 19.6 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। हालांकि, यह एक साल पहले के 11.6 करोड़ रुपये के प्रॉफिट से 69.2 फीसदी ज्यादा है। FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 17.2 फीसदी बढ़कर 161.4 करोड़ रुपये था। कंपनी ने न्यू बेरी कैपिटल्स को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया है।