Solarworld Energy IPO: शेयरों का अलॉटमेंट आज, इन 3 तरीकों से ऑनलाइन करें चेक, लेटेस्ट GMP भी जानें
Solarworld Energy IPO Allotment: सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का शेयर अलॉटमेंट आज 26 सितंबर को होने की उम्मीद है। निवेशक अपने अलॉटमेंट स्टेटस को BSE, NSE और कंपनी के रजिस्ट्रार MUFG Intime India की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस का 490 करोड़ रुपये का आईपीओ 23 से 25 सितंबर के बीच बोली के लिए खुला था
Solarworld Energy IPO: सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस ने अपने आईपीओ के जरिए कुल 490 करोड़ रुपये जुटाए हैं
Solarworld Energy IPO Allotment: सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का शेयर अलॉटमेंट आज 26 सितंबर को होने की उम्मीद है। निवेशक अपने अलॉटमेंट स्टेटस को BSE, NSE और कंपनी के रजिस्ट्रार MUFG Intime India की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस का 490 करोड़ रुपये का आईपीओ 23 से 25 सितंबर के बीच बोली के लिए खुला था। निवेशकों से इस आईपीओ को शानदार स्पॉन्स मिला और यह आखिरी दिन करीब 65 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ।
Solarworld Energy IPO GMP
लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों की अच्छी मांग देखी जा रही है। Investorgain पर मौजूद के आंकड़ों के मुताबिक, सोलरवर्ल्ड एनर्जी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में फिलहाल 15% के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। यह पिछले हफ्ते के 9% प्रीमियम से ऊपर है।
Solarworld Energy के IPO में भाग लेने वाले निवेशक इन तीन तरीकों से अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं-
Solarworld Energy IPO: MUFG इनटाइम इंडिया की वेबसाइट पर कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस?
- MUFG इनटाइम इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट को इस लिंक से खोलें: (https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html)
- ड्रॉपडाउन मेनू से कंपनी Solarworld Energy चुनें।
- फिर अपना पैन नंबर, आवेदन संख्या या DP क्लाइंट आईडी जैसे डिटेल्स भरें।
-'सबमिट' बटन पर क्लिक करें
- आपकी अलॉटमेंट डिटेल्स स्क्रीन पर दिखेंगी।
Solarworld Energy IPO: NSE की वेबसाइट पर कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस?
- इस सीधे लिंक (https://www.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp) पर क्लिक करके NSE की वेबसाइट खोलें।
- Equity & SME IPO बिड डिटेल्स में जाकर Solarworld Energy कंपनी चुनें।
- कंपनी के सिंबल को चुनने के बाद आईपीओ आवेदन संख्या या पैन नंबर जैसी जरूरी जानकारी भरें।
- 'सबमिट' बटन पर क्लिक
- इसके बाद आपकी अलॉटमेंट जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।
Solarworld Energy IPO: BSE की वेबसाइट पर कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस?
- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट खोलें।
- 'Investor' के विकल्प पर क्लिक करें।
- 'Investor Services' ड्रॉपडाउन में से'Status of Issue Application' पर क्लिक करें।
- 'Application Status Check' पर क्लिक करें।
- इश्यू टाइप में इक्विटी का विकल्प चुनें।
- 'Issue Name' में Solarworld Energy भरें।
- अपना पैन नंबर डालें और स्टेटस देखने के लिए 'सर्च' पर क्लिक करें।
आपका IPO अलॉटमेंट स्टेटस सामने आ जाएगा।
IPO के बारे में
सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस ने अपने आईपीओ के जरिए कुल 490 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें से 440 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 50 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। कंपनी के प्रमोटर Pioneer Facor IT Infradevelopers ने यह OFS पेश किया। IPO का प्राइस बैंड 333 से 351 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
कंपनी ने बताया कि वह आईपीओ से जुटाए गए पैसों में 420 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मध्यप्रदेश के पांधुराना में 1.2 गीगावाट क्षमता की सोलर पीवी टॉपकॉन सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को लगाने में करेगी। बाकी राशि का इस्तेमाल दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए होगा।
कंपनी और कॉम्पिटीशन
इस IPO के जरिए कंपनी ने अपनी वैल्यूएशन लगभग ₹3,042 करोड़ तय की है। कारोबार के लिहाज से कंपनी की टक्कर स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, KPI ग्रीन एनर्जी, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज और ओरियाना पावर जैसी लिस्टेड कंपनियों से होगी।
डिस्क्लेमरःMoneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।