Seshaasai Technologies IPO: पेमेंट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली शेषसाई टेक्नोलोजिज का पब्लिक इश्यू 69.64 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हो गया है। 813.07 करोड़ रुपये साइज वाले इस IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 189.49 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 51.43 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 9.46 गुना और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 9.50 गुना भरा।
अब अलॉटमेंट फाइनल होने का इंतजार है, जो कि 26 सितंबर को होने की उम्मीद है। जिन लोगों ने शेषसाई टेक्नोलोजिज के IPO में पैसे लगाए हैं, वे इसकी रजिस्ट्रार MUFG Intime India Pvt.Ltd. और स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसकी प्रोसेस इस तरह है...
MUFG Intime की वेबसाइट से कैसे करें चेक
Seshaasai Technologies कब होगी लिस्ट
Seshaasai Technologies IPO 23 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक खुला था। IPO की ओपनिंग से एक दिन पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 243.3 करोड़ रुपये जुटाए। शेषसाई टेक्नोलोजिज मुख्य रूप से बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और बीमा (BFSI) इंडस्ट्री को पेमेंट, कम्युनिकेशन और फुलफिलमेंट, और IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। IPO के लिए प्राइस बैंड 402-423 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी की लिस्टिंग BSE, NSE पर 30 सितंबर को हो सकती है। शेयर ग्रे मार्केट में IPO के अपर प्राइस बैंड 423 रुपये से 56 रुपये या 13.24% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
IPO में नए शेयरों को जारी करके हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के विस्तार के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग को लेकर, कर्ज को पूरी तरह से या कुछ हद तक चुकाने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।