Credit Cards

Epack Prefab Technologies IPO: खुल गया ₹504 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड सहित जानिए कितना है लेटेस्ट GMP?

Epack Prefab Technologies IPO: आईपीओ खुलने से एक दिन पहले, 23 सितंबर को ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज ने 10 एंकर निवेशकों से ₹151.2 करोड़ जुटाए हैं। इस ₹504 करोड़ के इश्यू को 26 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹194 से ₹204 प्रति शेयर तय किया है

अपडेटेड Sep 24, 2025 पर 11:21 AM
Story continues below Advertisement
इस आईपीओ में रिटेल निवेशक न्यूनतम 73 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें कम से कम ₹14,892 का निवेश करना होगा

Epack Prefab Technologies IPO: ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज का IPO आज, 24 सितंबर को पब्लिक के लिए खुल गया है। इस ₹504 करोड़ के इश्यू को 26 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹194 से ₹204 प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ में ₹300 करोड़ के नए शेयर जारी किया जा रहा है वहीं प्रमोटरों द्वारा 1 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) की जा रही है।

ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज के इस आईपीओ में रिटेल निवेशक न्यूनतम 73 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें कम से कम ₹14,892 का निवेश करना होगा। इस आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 29 सितंबर को होने की संभावना है, और लिस्टिंग 1 अक्टूबर को होगी।

IPO खुलने से पहले एंकर निवेशकों ये जुटाए ₹151.2 करोड़


आईपीओ खुलने से एक दिन पहले, 23 सितंबर को ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज ने 10 एंकर निवेशकों से ₹151.2 करोड़ जुटाए हैं। व्हाइटओक कैपिटल सबसे बड़ा निवेशक रहा, जिसने अपनी छह योजनाओं के माध्यम से ₹60 करोड़ के शेयर खरीदे। इसके अलावा, मॉर्गन स्टेनली, 360 वन, नुवामा, सिटीग्रुप ग्लोबल और समीक्षा इंडिया जैसे प्रमुख नाम भी एंकर बुक में शामिल हुए हैं, जो कंपनी में संस्थागत निवेशकों के मजबूत भरोसे को दिखाता है।

कहां होगा फंड का उपयोग?

आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए करेगी:

₹103 करोड़: राजस्थान के अलवर में एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए, जहां कंटीन्यूअस सैंडविच इंसुलेटेड पैनल और प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग बनाए जाएंगे।

₹58.17 करोड़: आंध्र प्रदेश के मंबाटू (यूनिट 4) में अपनी मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के विस्तार के लिए, ताकि प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग की क्षमता बढ़ाई जा सके।

₹70 करोड़: कर्ज चुकाने के लिए।

शेष राशि: सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाएगी।

क्या है ग्रे मार्केट का हाल?

अनलिस्टेड मार्केट में ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज के शेयर फिलहाल लगभग 7% के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर कारोबार कर रहे हैं। लेटेस्ट डेटा के अनुसार, इसका जीएमपी ₹218 प्रति शेयर है। हालांकि, यह पहले सप्ताह में बताए गए 9% के जीएमपी से कम है। यानी ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज के GMP में पिछले सप्ताह के मुकाबले कमी आई है। हालांकि, अभी इसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। आने वाले दिनों में इसके GMP में क्या बदलाव होते है ये देखने वाली बात होगी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Sep 24, 2025 10:57 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।