Jain Resource Recycling IPO: स्क्रैप रीसाइक्लिंग कंपनी जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग का ₹1,250 करोड़ का IPO आज, 24 सितंबर को सार्वजनिक बोली के लिए खुल गया है। यह इस सप्ताह खुलने वाले 11 मेनबोर्ड आईपीओ में से सबसे बड़ा है। निवेशक इस आईपीओ में 26 सितंबर तक बोली लगा सकते है। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए ₹500 करोड़ के फ्रेश इश्यू और मौजूदा प्रमोटरों द्वारा ₹750 करोड़ के ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के माध्यम से कुल ₹1,250 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है।
इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹220 से ₹232 प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशक न्यूनतम 64 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें कम से कम ₹14,848 का निवेश करना होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 29 सितंबर को होने की उम्मीद है, और लिस्टिंग 1 अक्टूबर को होगी।
एंकर निवेशकों से जुटाए ₹562.5 करोड़
आईपीओ खुलने से एक दिन पहले, जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग ने एंकर बुक के माध्यम से 40 वैश्विक और घरेलू संस्थागत निवेशकों से ₹562.5 करोड़ जुटाए। इसमें गोल्डमैन सैक्स, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, BNP पारिबास, HDFC AMC और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
कैसा है कंपनी का कारोबार?
जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग, स्क्रैप मेटल को दोबारा इस्तेमाल लायक बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, भारत में यह उन दो रीसाइक्लिंग कंपनियों में से एक है, जिनके लेड इनगॉट को लंदन मेटल एक्सचेंज (LME) द्वारा एक ब्रांड के रूप में रजिस्टर्ड किया गया है। यह इसे एक बड़ा फायदा देता है, जिससे कंपनी को अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों का पालन करने और वैश्विक बाजारों में बड़े ग्राहक आधार तक पहुंचने में मदद मिलती है। कंपनी की सिंगापुर, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे प्रमुख विदेशी बाजारों में भी मजबूत वैश्विक उपस्थिति है।
कोटक सिक्योरिटीज ने कहा कि भारत सरकार की औद्योगिक कचरे को कम करने और टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता से मेटल रीसाइक्लिंग बाजार में महत्वपूर्ण बदलाव आने वाले हैं। आनंद राठी जैसे विश्लेषकों ने कंपनी के मजबूत वैश्विक प्रदर्शन और लगातार वित्तीय विकास को देखते हुए लंबी अवधि के लिए इस आईपीओ को 'सब्सक्राइब' करने की सलाह दी है, हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि मौजूदा प्राइस पर इसका मूल्यांकन थोड़ा महंगा दिख रहा है।
आईपीओ लिस्ट होने से पहले जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में मजबूत प्रदर्शन कर रहे है। लेटेस्ट डेटा के अनुसार, कंपनी के शेयर आज ₹30 के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर कारोबार कर रहे है। यह अपर प्राइस बैंड से लगभग 13% अधिक है। सबसे प्रमुख बाते ये है कि जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग के जीएमपी में लगातार वृद्धि हुई है, जो पिछले सप्ताह 6%, सोमवार को 8% था अब वो 13% हो गया है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।