Euro Pratik Sales IPO: सजावटी वॉल पैनल उद्योग की प्रमुख कंपनी Euro Pratik Sales का ₹451.31 करोड़ का आईपीओ सोमवार, 16 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यह आईपीओ 23% सब्सक्राइब हो गया। NSE के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 1:30 बजे तक इस इश्यू के लिए 1.34 करोड़ शेयरों के मुकाबले 31.25 लाख शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। इस आईपीओ में रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई हैं।
किस कोटे में कितना हुआ सब्सक्राइब
NSE आंकड़ों के अनुसार, Euro Pratik Sales के आईपीओ को गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के हिस्से को सबसे अधिक 44% सब्सक्राइब किया गया। वहीं, रिटेल निवेशकों (RIIs) के हिस्से को 22% की बोलियां मिलीं। जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए रिजर्व हिस्सा पहले दिन 8% सब्सक्राइब हुआ। आपको बता दें कि पब्लिक इश्यू खुलने से ठीक पहले, कंपनी ने सोमवार को एंकर निवेशकों से ₹135 करोड़ जुटाए थे। आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 16 सितंबर को शुरू हुआ है और यह 18 सितंबर को बंद होगा।
अब कंपनी के बारे में जानिए
Euro Pratik Sales का आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटरों द्वारा ₹451.32 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) है, इसमें कोई नया इश्यू नहीं है। इसका प्राइस बैंड ₹235 से ₹247 प्रति शेयर तय किया गया है। Euro Pratik Sales मुख्य रूप से अपने फ्लैगशिप ब्रांड 'Euro Pratik' और 'Gloirio' के तहत आवासीय और व्यावसायिक उपयोग के लिए प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी एक 'एसेट-लाइट' मॉडल पर काम करती है, यानी यह दक्षिण कोरिया, चीन और अमेरिका में अपने कॉन्ट्रैक्ट पार्टनर्स से मैन्युफैक्चरिंग करवाती है।
Euro Pratik Sales IPO के शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार, 19 सितंबर को फाइनल होने की संभावना है। इसके बाद, रिफंड की प्रक्रिया सोमवार, 22 सितंबर को शुरू होगी और जिन निवेशकों को शेयर आवंटित नहीं हुए हैं, उनके बैंक खातों में पैसे वापस कर दिए जाएंगे। इसी दिन यानी 22 सितंबर को ही, जिन निवेशकों को शेयर मिले हैं, उनके डीमैट खाते में शेयर जमा कर दिए जाएंगे। Euro Pratik Sales के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर मंगलवार, 23 सितंबर को सूचीबद्ध होने की उम्मीद है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।