iValue Infosolutions IPO: पहले दिन 12% हुआ सब्सक्राइब, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए पूरी डिटेल्स

iValue Infosolutions IPO: यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, इसलिए इससे प्राप्त सभी राशि सीधे बिक्री करने वाले शेयरधारकों को जाएगी। यह आईपीओ 22 सितंबर को बंद हो जाएगा। शेयरों का अलॉटमेंट 23 सितंबर तक होने की उम्मीद है, जबकि शेयरों की लिस्टिंग 25 सितंबर को BSE और NSE पर होने की संभावना है

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 1:39 PM
Story continues below Advertisement
रिटेल निवेशकों के हिस्से को 21% सब्सक्राइब किया जा चुका है

iValue Infosolutions IPO: टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी iValue Infosolutions का आईपीओ बुधवार, 18 सितंबर को खुल गया है। 560 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को पहले दिन निवेशकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। अपना आईपीओ खुलने से एक दिन पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 168 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 284 से 299 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

आपको बता दें कि यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, इसलिए इससे प्राप्त सभी राशि सीधे बिक्री करने वाले शेयरधारकों को जाएगी। यह आईपीओ 22 सितंबर को बंद हो जाएगा। शेयरों का अलॉटमेंट 23 सितंबर तक होने की उम्मीद है, जबकि शेयरों की लिस्टिंग 25 सितंबर को BSE और NSE पर होने की संभावना है।

पहले दिन का सब्सक्रिप्शन स्टेटस


NSE के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 12 बजे तक iValue Infosolutions के 560 करोड़ रुपये के आईपीओ को 12% सब्सक्राइब किया गया। इस आईपीओ में पेश किए गए 1.31 करोड़ शेयरों के मुकाबले 15.46 लाख शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। रिटेल निवेशकों (RIIs) के हिस्से को 21% सब्सक्राइब किया गया, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) का कोटा 6% ही भर पाया।

अब कंपनी के बारे में जानिए

iValue Infosolutions एक टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस एक्सपर्ट कंपनी है जो डिजिटल डेटा को सुरक्षित और प्रबंधित करने के लिए व्यापक सॉल्यूशंस प्रोवाइड करती है। यह मुख्य रूप से सिस्टम इंटीग्रेटर्स और ओईएम के साथ काम करके बड़ी कंपनियों को उनकी डिजिटल सॉल्यूशंस में मदद करती है। कंपनी की स्थापना 2008 में हुई थी और इसकी भारत में आठ राज्यों में उपस्थिति है। इसके साथ ही सिंगापुर, बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई, कंबोडिया और केन्या जैसे छह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी इसकी पहुंच है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम और लिस्टिंग का अनुमान

आईपीओ मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखने वाले प्लेटफार्मों के अनुसार, iValue Infosolutions के शेयर ग्रे मार्केट में 8% से अधिक के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। इन्वेस्टोरगेन के अनुसार, कंपनी के शेयरों का जीएमपी 25 रुपये है, जो 8.36% के संभावित लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Sep 18, 2025 1:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।