Credit Cards

Fabtech Technologies IPO: ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज, 3 जनवरी को खुलने वाला है इश्यू

Fabtech Technologies IPO: ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की जबरदस्त डिमांड है। आज यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 135 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को लिस्टिंग पर 58.82 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा

अपडेटेड Jan 02, 2025 पर 11:01 PM
Story continues below Advertisement
Fabtech Technologies IPO: फैबटेक टेक्नोलॉजीज का आईपीओ कल यानी 3 जनवरी को खुलने वाला है।

Fabtech Technologies IPO: फैबटेक टेक्नोलॉजीज का आईपीओ कल यानी 3 जनवरी को खुलने वाला है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 27.74 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह एक BSE SME आईपीओ है, जिसके लिए 80-85 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इस आईपीओ के तहत 27.74 करोड़ रुपये के 32.64 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।

Fabtech Technologies IPO के बारे में 

फैबटेक टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में 7 जनवरी तक निवेश का मौका रहेगा। इसमें आवेदन के लिए मिनिमम लॉट साइज 1600 शेयर है। रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम ₹1,36,000 का निवेश करना होगा। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 8 जनवरी 2025 को किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 तय की गई है।


विवरो फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड फैबटेक टेक्नोलॉजीज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। फैबटेक टेक्नोलॉजीज आईपीओ के लिए मार्केट मेकर रिखव सिक्योरिटीज लिमिटेड है।

Fabtech Technologies कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाना है। इसके अलावा, केल्विन एयर कंडीशनिंग एंड वेंटिलेशन सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के इक्विटी शेयरों के प्रस्तावित अधिग्रहण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा।

Fabtech Technologies IPO का लेटेस्ट GMP

ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की जबरदस्त डिमांड है। आज यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 135 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को लिस्टिंग पर 58.82 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा। हालांकि, ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार बदलती रहती है।

Fabtech Technologies का कारोबार और फाइनेंशियल

फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम्स लिमिटेड फार्मा, हेल्थकेयर और बायोटेक सेक्टर को क्लीनरूम सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। कंपनी क्लीनरूम एनवायरनमेंट के लिए मॉड्यूलर पैनल और दरवाजे प्रोवाइड करती है। कंपनी डिजाइन से लेकर वैलिडेशन तक कई तरह का सॉल्यूशन देती है, जिसमें वॉल पैनल, डोर, HVAC सिस्टम और एपॉक्सी फ़्लोरिंग जैसे क्लीनरूम कंपोनेंट्स की इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग और इंस्टॉलेशन शामिल है।

कंपनी के पास गुजरात के उमरगांव और ठाणे के मुरबाद में फैसिलिटी हैं। कंपनी एडवांटेक एयर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड में 26% हिस्सेदारी रखती है और अपनी HVAC क्षमताओं को बढ़ाने के लिए केल्विन एयर कंडीशनिंग और वेंटिलेशन सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड में निवेश किया है। वित्त वर्ष 24 में कंपनी ने ₹ 9739.15 लाख का रेवेन्यू और ₹905.81 लाख का EBITDA और ₹578.46 लाख का PAT दर्ज किया। सितंबर 2024 तक कंपनी ने ₹ 6192.95 लाख का रेवेन्यू, ₹754.40 लाख का EBITDA और ₹540.18 लाख का PAT हासिल किया है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।