Gandhar Oil Refinery IPO: गंधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया के आईपीओ में आज भी निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन अब तक यह इश्यू 15.26 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 32.42 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 2.12 करोड़ शेयर हैं। निवेशकों के पास इसमें 24 नवंबर 2023 तक निवेश का मौका है। आईपीओ के लिए 160 से 169 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी अपने IPO से करीब 500.69 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। एंकर निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटा लिए गए हैं।
सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 3.14 गुना
रिटेल इनवेस्टर्स - 17.26 गुना
(23 Nov 2023 | 05:00:00 PM)
ग्रे मार्केट में यह आईपीओ आज 23 नवंबर को 73 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 242 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 43 फीसदी का बंपर मुनाफा होगा।
आईपीओ के तहत 302 करोड़ रुपये नए शेयर जारी कर जुटाए जाएंगे। जबकि बाकी 198.69 करोड़ रुपये के शेयर इसके प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से बिक्री के लिए रखा जाएगा। निवेशकों को IPO में लॉट के हिसाब से बोली लगानी होगी। एक लॉट में कंपनी के 88 शेयर होंगे। ऐसे में खुदरा निवेशकों को एक लॉट की न्यूनतम बोली लगाने के लिए 4,080 रुपये (88 शेयर x 160 रुपये) का निवेश करना होगा। तय योजना के मुताबिक, गांधार ऑयल रिफाइनरी के शेयरों का कारोबार पांच दिसंबर से शुरू होगा।
जानकारी के मुताबिक, कंपनी के प्रमोटर रमेश बाबूलाल पारेख, कैलाश पारेख और गुलाब पारेख, तीनों 22.5-22.5 लाख शेयर बेचेंगे। इसके अलावा ग्रीन डेजर्ट रियल एस्टेट ब्रोकर्स, डेनवर ब्लडग मैट एंड डेकोर TR LLC, और फ्लीट लाइन शिपिंग सर्विसेज LLC जैसे शेयरधारक क्रमश: 30 लाख शेयर, 10 लाख शेयर और 10 लाख शेयरों की पूरी हिस्सेदारी बेचकर कंपनी से बाहर निकल जाएंगे।
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
कंपनी को नए शेयरों की बिक्री से जो राशि मिलेगा, उसका एक बड़ा हिस्सा यानी करीब 185 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा होने में खर्च होंगे। इसके अलावा, करीब 22.71 करोड़ रुपये का इस्तेमाल टेक्सोल से लिए गए लोन को चुकाने में किया जाएगा। वहीं 27.73 करोड़ रुपये सिलवासा प्लांट में ऑटोमोटिव ऑयल की क्षमता विस्तार के लिए जरूरी इक्विपमेंट्स को खरीदने और सिविल कार्य में खर्च किए जाएंगे।
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
गंधार ऑयल कई तरह के प्रोडक्ट बनाती है, जो पर्सनल केयर, हेल्थकेयर और परफॉर्मेंस ऑयल कैटेगरी में आते हैं। इसके अलावा कंपनी 'Divyol' ब्रांड के तहत इंजन ऑयल भी बनाती है। कंपनी के पास कई घरेलू और ग्लोबल स्तर पर कई बड़े क्लाइंट्स हैं, जिनमें प्रॉक्टर एंड गैंबल, यूनिलीवर, मैरिको, डॉबर, एनक्यूब, पतंजलि आयुर्वेद, बजाज कंज्यूमर केयर, इमामी और अमृतांजन हेल्थकेयर सहित कई कंपनियां शामिल हैं।