GEM Enviro IPO: 19 जून को खुलेगा वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी का आईपीओ, प्रति शेयर 71-75 रुपये का प्राइस बैंड तय

GEM Enviro IPO का लॉट साइज 1,600 शेयर है। खुदरा निवेशकों को इसमें कम से कम 120,000 रुपये का निवेश करना होगा। GEM एनवायरो मैनेजमेंट के इक्विटी शेयर BSE SME पर लिस्ट होंगे, जिसकी संभावित लिस्टिंग तारीख 26 जून तय की गई है

अपडेटेड Jun 13, 2024 पर 5:21 PM
Story continues below Advertisement
वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी GEM एनवायरो मैनेजमेंट का आईपीओ 19 जून को खुलने वाला है

वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी GEM एनवायरो मैनेजमेंट का आईपीओ 19 जून को खुलने वाला है। निवेशक इस आईपीओ में 21 जून तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 44.93 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ के लिए 71-75 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है। GEM एनवायरो का IPO एक SME आईपीओ है, जिसमें 11.23 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 33.70 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगी।

GEM Enviro IPO से जुड़ी डिटेल

बुक-बिल्ट इश्यू में 14.98 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 44.93 लाख शेयरों का OFS शामिल है। सचिन शर्मा, संगीता पारीख, दिनेश पारीख, सार्थक अग्रवाल और बीएलपी इक्विटी रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड GEM एनवायरो मैनेजमेंट लिमिटेड के प्रमोटर हैं। आईपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटर शेयरहोल्डिंग वर्तमान 100 फीसदी से घटकर 73.44 फीसदी हो जाएगी।


शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और फिनटेलेक्चुअल कॉरपोरेट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड जीईएम एनवायरो आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है।

GEM Enviro IPO: कहां होगा फंड का इस्तेमाल

GEM Enviro IPO का लॉट साइज 1,600 शेयर है। खुदरा निवेशकों को इसमें कम से कम 120,000 रुपये का निवेश करना होगा। GEM एनवायरो मैनेजमेंट के इक्विटी शेयर BSE SME पर लिस्ट होंगे, जिसकी संभावित लिस्टिंग तारीख 26 जून तय की गई है। GEM एनवायरो मैनेजमेंट वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है।

GEM Enviro Management के बारे में 

GEM एनवायरो मैनेजमेंट एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी है जो प्लास्टिक कचरे सहित सभी पैकेजिंग कचरे को रिसाइकिल करती है। कंपनी ने FY23 में ₹42.80 करोड़ के रेवेन्यू पर ₹10.01 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि FY22 में ₹7.45 करोड़ का नेट प्रॉफिट और ₹32.91 करोड़ का रेवेन्यू था। दिसंबर 2023 को समाप्त नौ महीनों में कंपनी ने ₹8.40 करोड़ का नेट प्रॉफिट और ₹26.39 करोड़ का रेवेन्यू पोस्ट किया।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IPO

First Published: Jun 13, 2024 5:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।