Credit Cards

GNG Electronics IPO: 30% तक मुनाफे की उम्मीद! लिस्टिंग के बाद खरीदें, बेचें या होल्ड करें? जानिए एक्सपर्ट से

GNG Electronics IPO: बुधवार, 30 जुलाई को GNG Electronics की शेयर बाजार में एंट्री होगी। 25-30% प्रीमियम मिलने की उम्मीद है। क्या आपको लिस्टिंग डे पर मुनाफा बुक करना चाहिए या लंबी अवधि के लिए होल्ड करना चाहिए? जानिए मार्केट एक्सपर्ट की राय।

अपडेटेड Jul 29, 2025 पर 11:30 PM
Story continues below Advertisement
GNG Electronics के बिजनेस में प्रोक्योरमेंट, रीफर्बिशमेंट और आफ्टर-सेल्स सर्विस शामिल हैं।

GNG Electronics IPO: GNG इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 30 जुलाई को शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट को उम्मीद है कि यह शेयर अपने इश्यू प्राइस पर लगभग 25% के प्रीमियम के साथ लिस्ट हो सकता है। कंपनी के ₹460.43 करोड़ के IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। यह 146.90 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिससे निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी साफ जाहिर होती है।

क्या कहते हैं मार्केट एक्सपर्ट्स?

Mehta Equities के रिसर्च एनालिस्ट प्रशांत तापसे ने कहा, “IPO को मिले सब्सक्रिप्शन और बाजार की मौजूदा भावनाओं को देखते हुए, हमें उम्मीद है कि लिस्टिंग पर करीब 25% या उससे ज्यादा का फायदा मिल सकता है।” उन्होंने यह भी सलाह दी कि कंजर्वेटिव निवेशकों को लिस्टिंग डे पर मुनाफा बुक कर लेना चाहिए, ताकि शुरुआती तेजी का लाभ उठाया जा सके।


हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर कोई लंबी अवधि या हाई-रिस्क निवेशक है, तो GNG Electronics में अच्छे अवसर मौजूद हैं। क्योंकि इसकी ऑपरेशनल स्केलेबिलिटी, मजबूत VAR पार्टनरशिप्स और SME ICT सेगमेंट में खास स्थिति कंपनी की ताकत हैं। तापसे ने यह भी कहा कि जिन्हें अलॉटमेंट नहीं मिला है, वे लिस्टिंग के बाद किसी गिरावट पर स्टॉक खरीद सकते हैं। खासकर, अगर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिले।

अन्य एक्सपर्ट की क्या है राय?

Hensex Securities के महेश एम ओझा ने भी उम्मीद जताई कि GNG शेयर 25–30% प्रीमियम के साथ लिस्ट हो सकता है। उन्होंने कहा, “शॉर्ट टर्म निवेशक आंशिक मुनाफावसूली कर सकते हैं। वहीं, लॉन्ग टर्म निवेशकों को कंपनी के अगले 2-3 क्वार्टर के प्रदर्शन को देखकर ही आगे निवेश का फैसला लेना चाहिए।”

Anand Rathi Shares and Stock Brokers के नरेंद्र सोलंकी का मानना है कि GNG Electronics को इलेक्ट्रॉनिक्स रीफर्बिशमेंट सेक्टर में शुरुआती खिलाड़ी होने का फायदा मिल सकता है। खासकर B2B सेगमेंट में। हालांकि, उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि कंपनी का बिजनेस मॉडल वर्किंग कैपिटल इंटेंसिव है। ऐसे में खरीद और बिक्री के बीच समय अंतराल की वजह से चुनौतियां हो सकती हैं।

उन्होंने आगे कहा, “हमने इस IPO को ‘Subscribe – Long Term’ रेटिंग दी थी। जिन्हें अलॉटमेंट मिला है वे लिस्टिंग पर आंशिक मुनाफावसूली कर सकते हैं और बाकी शेयर लंबे समय तक होल्ड करें।”

HP, Lenovo के साथ साझेदारी

GNG Electronics के बिजनेस में प्रोक्योरमेंट, रीफर्बिशमेंट और आफ्टर-सेल्स सर्विस शामिल हैं। कंपनी HP, Lenovo और Microsoft जैसी बड़ी कंपनियों के साथ साझेदारी में काम करती है। यह ISO सर्टिफाइड रीफर्बिशिंग फैसिलिटीज चलाती है। SME सेक्टर में किफायती ICT सॉल्यूशन्स की बढ़ती मांग GNG को आगे ले जाने में मदद कर सकती है।

यह भी पढ़ें :  NTPC Q1 Results: सरकारी कंपनी को ₹4774 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू में गिरावट; फोकस में रहेगा स्टॉक

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।