HDB Financial IPO: एचडीबी फाइनेंशियल इस साल 2025 में और पिछले हुंडई मोटर इंडिया के ₹27 हजार करोड़ के आईपीओ के बाद से सबसे बड़ा आईपीओ ला रही है। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank की सब्सिडरी एचडीबी फाइनेंशियल का ₹12,500.00 करोड़ का आईपीओ 25-27 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इसके तहत नए शेयर भी जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत मौजूदा शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी हल्की भी करेंगे। नीचे एचडीबी फाइनेंशियल के आईपीओ के बारे में डिटेल के साथ-साथ लिस्टेड पियर्स की तुलना में इसकी स्थिति के बारे में बताया जा रहा है।
लिस्टेड पियर्स की तुलना में कैसी है स्थिति?
पहले वैल्यूएशन की बात करें तो P/E और P/BV, दोनों पैमानों पर बजाज फाइनेंस और चोलमंडलम की तुलना में एचडीबी फाइनेंशियल डिस्काउंट पर है जिसके चलते इसकी री-रेटिंग की गुंजाइश रहेगी। अब प्रॉफिटेबिलिटी की बात करें तो वित्त वर्ष 2025 के लिए इसका रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 2.2% और रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 14.7% है जोकि बजाज फाइनेंस और चोलमंडलम की तुलना में कम है। अब एसेट क्वालिटी की बात करें तो एचडीबी फाइनेंशियल का ग्रॉस एनपीए और नेट एनपीए श्रीराम और एलएंडटी फाइनेंस की तुलना में बेहतर है लेकिन बजाज फाइनेंस की तुलना में यह अधिक लेवल पर है। वहीं एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस और चोलमंडलम की तुलना में कम है।
HDB Financial Services के बारे में
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का ₹12,500.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-27 जून के बीच खुला रहेगा। इसके आईपीओ में ₹700-₹740 के प्राइस बैंड और 20 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 30 जून को फाइनल होगा। फिर BSE और NSE पर 2 जुलाई को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (लिंक इनटाइम) है। इस आईपीओ के तहत ₹2,500.00 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 13,51,35,135 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल के तहत शेयर एचडीएफसी बैंक बेचेगा। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल टियर-1 कैपिटल बेस बढ़ाने में होगा।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।