HDB Financial IPO: एमएसएमई से लेकर कुछ सैलरीड एंप्लॉयीज को लोन बांटने वाली एनबीएफसी एचडीबी फाइनेंशियल के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। 25 दिसंबर को खुलने जा रहे इसके ₹12,500.00 करोड़ के आईपीओ में निवेशक ₹700-₹740 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। हालांकि इस प्राइस बैंड ने निवेशकों को काफी चौंका दिया है। इसकी वजह है कि अनलिस्टेड मार्केट में जो इसका भाव चल रहा है, उससे प्राइस बैंड करीब 66% के भारी डिस्काउंट पर है। प्राइस बैंड के अपर बैंड के हिसाब से इसका मार्केट कैप ₹68,900 करोड़ आ रहा है।
अभी क्या है ग्रे मार्केट में स्थिति?
फिलहाल अनलिस्टेड मार्केट में एचडीबी फाइनेंशियल के शेयर ₹1250 के भाव पर हैं जबकि पिछले साल सितंबर 2024 में यह ₹1455 पर था। खास बात ये है कि पिछले साल जनवरी से सितंबर 2024 के बीच इसने 115% से अधिक रिटर्न दिया था। हालांकि खास बात ये है कि यह स्थिति सिर्फ एचडीबी फाइनेंशियल की ही नहीं है कि ग्रे मार्केट से डिस्काइंट पर प्राइस बैंड फिक्स किया गया हो। इससे पहले टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies), एजीएस ट्रांजैक्ट (AGS Transact), यूटीआई एसेट मैनेजमेंट (UTI Asset Management) और पीबी फिनटेक (PB Fintech) के भी आईपीओ का प्राइस अनलिस्टेड मार्केट वैल्यूएशन से कम रहा।
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऐसी ही स्थिति टाटा कैपिटल (Tata Capital) और एनएसई (NSE) के मामले में भी दिख सकता है। एनएसई के अनलिस्टेड शेयर एक महीने में 50% से अधिक चढ़ चुके हैं और फिलहाल ये करीब ₹2,350 प्रति शेयर पर हैं। जनवरी 2024 से अब तक इसने 300% से अधिक का रिटर्न दिया है। इसी तरह टाटा कैपिटल भी इस साल 50% से अधिक उछल चुका है फिलहाल करीब ₹1,035 प्रति शेयर पर है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आईपीओ के उत्साह को देखकर अनलिस्टेड मार्केट में एंट्री की बजाय पूरी तरह जांच-पड़ताल कर ही फैसला लेना चाहिए।
HDB Financial IPO की डिटेल्स
एचडीबी फाइनेंशियल के ₹12,500.00 करोड़ के आईपीओ में ₹700-₹749 के प्राइस बैंड और 20 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। यह इश्यू 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए यह 24 जून को खुलेगा। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 30 जून को फाइनल होगा। फिर बीएसई और एनएसई पर 2 जुलाई को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है। इस आईपीओ के तहत ₹2,500.00 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा ₹10 की फेस वैल्यू वाले 13,51,35,135 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी के टियर-1 बेस कैपिटल को बढ़ाने में होगा।
HDB Financial के बारे में
वर्ष 2007 में बनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है जिसका फोकस रिटेल सेगमेंट पर है। यह बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (BPO) सर्विसेज जैसे कि बैक-ऑफिस सपोर्ट सर्विसेज, कलेक्शन और सेल्स सपोर्ट सर्विसेज, इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स का डिस्ट्रीब्यूशन इत्यादि भी ऑफर करती है। मार्च 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसकी 80% से अधिक ब्रांच जनसंख्या के हिसाब से देश के 20 बड़े शहरों से बाहर स्थित हैं। देश के 31 राज्यों और यूनियन टेरिटरीज के 1170 शहरों और नगरों में इसके 1771 ब्रांचेज हैं।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे ₹1,011.40 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर ₹1,959.35 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 में ₹2,460.84 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 11% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹14,171.12 करोड़ पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2024 में इसे ₹1,172.70 करोड़ का शुद्ध मुनाफा और ₹7,890.63 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ था।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।