LG Electronics IPO: दिग्गज साउथ कोरियाई कंपनी, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) एक बार फिर से अपनी भारतीय इकाई का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने पर विचार कर रही है। ब्लूमबर्ग ने इस मामले से वाकिफ सूत्रों के हवाले से बताया कि कंपनी सितंबर के आसपास अपने ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस को नए वित्तीय नतीजों के साथ दोबारा फाइल कर सकती है। वहीं IPO का इस साल की चौथी तिमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
इससे पहले LG Electronics ने अप्रैल में शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव को देखते इस IPO प्रक्रिया को रोक दिया था। तब कंपनी ने कहा था कि वह बाजार की स्थिति को देखते हुए इस पर अंतिम फैसला लेगी। हालांकि सूत्रों का कहना है कि इस पर अब भी विचार-विमर्श जारी है और LG इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ को और आगे बढ़ाने का भी फैसला कर सकती है। कंपनी के प्रवक्ता ने इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के संभावित IPO का साइज करीब 1.7 अरब डॉलर (करीब 14,000 करोड़ रुपये) हो सकता है। यह भारत के अब तक के सबसे बड़े IPO में से एक बन सकता है। हालांकि, कुछ निवेशकों ने कंपनी की वैल्यूएशन को लेकर आपत्ति जताई थी।
बता दें कि LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने पिछले महीने ही भारत में अपने तीसरे प्लांट के लिए आंध्र प्रदेश में चार साल में 600 मिलियन डॉलर (करीब ₹5,000 करोड़) के निवेश की योजना का ऐलान किया है।
भारतीय शेयर बाजारों में इस साल की पहली तिमाही में सुस्ती देखने को मिली थी, लेकिन इसके बाद तेजी लौटी है। NSE के निफ्टी 50 इंडेक्स मार्च के निचले स्तर से अब तक करीब 12% उछल चुका है। इस तेजी के चलते हाल के दिनों में ब्लॉक डील्स और फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग्स बढ़ी हैं। मर्चेंट बैंकरों को उम्मीद है कि साल की दूसरी छमाही में IPO बाजार में भी रौनक लौटेगी और कई अरब डॉलर के बड़े IPO लॉन्च हो सकते हैं।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।