Credit Cards

ESAF SFB Shares: यह स्मॉल बैंक बेचेगा ₹735 करोड़ का बैड लोन, शेयर में 11% की उछाल, भाव अभी भी 35 रुपये से कम

ESAF SFB Shares: ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में आज 19 जून को जोरदार तेजी देखने को मिली। बैंक के शेयरों का भाव 11 प्रतिशत चढ़कर 34 के स्तर पर पहुंच गए। यह तेजी बैंक के बोर्ड के एक फैसले के बाद आई है। बैंक के बोर्ड ने 735.18 करोड़ रुपये के बैड लोन (NPA) और तकनीकी रूप से राइट-ऑफ किए गए लोन को एक एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) को बेचने की मंजूरी दी गई है

अपडेटेड Jun 19, 2025 पर 10:47 AM
Story continues below Advertisement
ESAF SFB shares: बैंक ने हाल ही में मारुति सुजुकी के साथ एक करार का भी ऐलान किया था

ESAF SFB Shares: ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में आज 19 जून को जोरदार तेजी देखने को मिली। बैंक के शेयरों का भाव 11 प्रतिशत चढ़कर 34 के स्तर पर पहुंच गए। यह तेजी बैंक के बोर्ड के एक फैसले के बाद आई है। बैंक के बोर्ड ने 735.18 करोड़ रुपये के बैड लोन (NPA) और तकनीकी रूप से राइट-ऑफ किए गए लोन को एक एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) को बेचने की मंजूरी दी गई है।

बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में बताया कि इस लोन पूल में 362.43 करोड़ रुपये के नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) और 372.75 करोड़ के तकनीकी रूप से राइट-ऑफ किए गए अकाउंट्स शामिल हैं। इस पूरी लोन राशि पर बैंक पहले ही 90.15 फीसदी का प्रोविजंस बना चुका है।

बैंक के बोर्ड ने इस डील को पूरा करने के लिए एसेट सेल कमेटी ऑफ एग्जिक्यूटिव्स को सभी जरूरी कार्रवाई करने की अनुमति दे दी है। हालांकि, ये लोन किस ARC को बेचे जाएंगे और डील की बाकी शर्तें क्या होंगी, इसका खुलासा नहीं किया गया है।


इसके अलावा इस हफ्ते की शुरुआत में मारुति सुजुकी इंडिया ने ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ करार करने की घोषणा की थी। इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां नई कार, पुरानी कार और कमर्शियल व्हीकल्स के लिए रिटेल फाइनेंसिंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराएंगी।

दोनों कंपनियों ने इसके लिए एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर साइन किया है। मारुति सुजुकी ने कहा कि इस साझेदारी से टियर-2 और टियर-3 शहरों में वाहन स्वामित्व का दायरा बढ़ाने में मदद मिलेगी और पहली बार कार खरीदने वालों को आसान व लचीले लोन के विकल्प मिलेंगे।

वित्तीय नतीजों की बात करें तो मार्च तिमाही में बैंक का नेट लॉस घटकर 183 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पहले दिसंबर तिमाही में 210 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि एक साल पहले वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में बैंक ने 433 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। मार्च तिमाही में बैंक की टोटल इनकम भी मामूली गिरावट के साथ 103 करोड़ रुपये रही, जो इससे पहले दिसंबर तिमाही में ₹106 करोड़ थी।

यह भी पढ़ें- IKS हेल्थ के शेयरों में ₹500 करोड़ की ब्लॉक डील, शेयर 4% टूटे, झुनझुनवाला परिवार है प्रमोटर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।