Credit Cards

IKS हेल्थ के शेयरों में ₹500 करोड़ की ब्लॉक डील, शेयर 4% टूटे, झुनझुनवाला परिवार है प्रमोटर

IKS Health Stocks: हेल्थकेयर सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड (IKS Health) के शेयरों में आज 19 जून को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस ब्लॉक डील में कंपनी के करीब 30 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ, जो इसकी करीब 1.75% हिस्सेदारी के बराबर है। इस डील में शेयरों का औसत भाव 1,659 रुपये प्रति शेयर रहा, जिससे डील की कुल वैल्यू 499 करोड़ रुपये तक पहुंच गई

अपडेटेड Jun 19, 2025 पर 10:14 AM
Story continues below Advertisement
IKS Health Stocks: ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 1,650 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी

IKS Health Stocks: हेल्थकेयर सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड (IKS Health) के शेयरों में आज 19 जून को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस ब्लॉक डील में कंपनी के करीब 30 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ, जो इसकी करीब 1.75% हिस्सेदारी के बराबर है। इस डील में शेयरों का औसत भाव 1,659 रुपये प्रति शेयर रहा, जिससे डील की कुल वैल्यू 499 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। हालांकि इस सौदे में बायर्स और सेलर्स कौन हैं, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। सूत्रों के मुताबिक इस सौदे में कई व्यक्तिगत निवेशकों की ओर से हिस्सेदारी बेचे जाने की संभावना है।

इस ब्लॉक डील का असर कंपनी के शेयरों पर भी दिखाई दिया। IKS Health के शेयर शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी तक गिरकर 1,632 रुपये के स्तर पर आ गए। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 1,650 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी, जो इसके बुधवार के क्लोजिंग प्राइस 1,695 रुपये से करीब 2.6% कम थी।

झुनझुनवाला परिवार की है हिस्सेदारी

IKS Health में झुनझुनावाला परिवार की बड़ी हिस्सेदारी है। निष्ठा झुनझुनवाला डिस्क्रेशनरी ट्रस्ट, आर्यवीर झुनझुनवाला डिस्क्रेशनरी ट्रस्ट और आर्यमन झुनझुनवाला डिस्क्रेशनरी ट्रस्ट, इस कंपनी के प्रमोटर ग्रुप में शामिल हैं। इनके पास मार्च तिमाही के अंत तक कंपनी की 16.37% हिस्सेदारी थी। इसके अलावा कुछ अन्य व्यक्तिगत संस्थाएं भी प्रमोटर कैटेगरी में आती हैं।


छह महीने की लॉक-इन अवधि खत्म

यह ब्लॉक डील ऐसे समय पर हुई है जब ठीक एक दिन पहले बुधवार को कंपनी के छह महीने के लॉक-इन पीरियड की समाप्ति हुई है। इस लॉक-इन के खत्म होने के साथ कंपनी के लगभग 10.5 करोड़ शेयरों (करीब 20 बिलियन डॉलर मूल्य के) ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं।

सुबह 10.05 बजे के करीब, IKS हेल्थ के शेयर 3.24 फीसदी टूटकर 1,648.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इससे एक दिन पहले बुधवार को यह स्टॉक 8.7% गिरकर 1,695 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। फिलहाल कंपनी का शेयर अपने ऑल टाइम हाई 2,185 रुपये से करीब 22% नीचे ट्रेड कर रहा है।

यह भी पढ़ें- Monolithisch IPO Listing: लिस्ट होते ही अपर सर्किट, ₹143 के शेयर ने दिया पहले ही दिन 70% रिटर्न

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।