Upcoming IPO: मार्केट रेगुलेटर SEBI ने 7 कंपनियों को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की मंजूरी दे दी है। इनमें लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर Shadowfax Technologies, गुजरात की Rayzon Solar, ARCIL और चार अन्य कंपनियां हैं, जिन्हें SEBI से IPO के माध्यम से फंड जुटाने की मंजूरी मिल गई है।
PNGS Reva Diamond Jewellery, Sudeep Pharma, Safex Chemicals और Aggcon Equipments International Ltd को भी यह मंजूरी मिली है। ये कंपनियां जून से अगस्त 2025 के बीच SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर चुकी थीं और अक्टूबर में रेगुलेटर का ऑब्जर्वेशन मिला। SEBI का ऑब्जर्वेशन IPO लॉन्च करने के लिए मंजूरी के बराबर मानी जाती हैं। इन सभी कंपनियों के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होने का प्रस्ताव है।
Shadowfax Technologies का IPO
Shadowfax Technologies ने जुलाई में प्री-फाइलिंग रूट से IPO के लिए आवेदन किया था। इसकी रकम लगभग ₹2,000-2,500 करोड़ हो सकती है। IPO में नए शेयरों का इश्यू और मौजूदा शेयरहोल्डर्स का OFS दोनों शामिल हैं। नई रकम का इस्तेमाल कंपनी की क्षमता बढ़ाने, ग्रोथ बढ़ाने और नेटवर्क बिजनेस में निवेश के लिए किया जाएगा।
Asset Reconstruction Company (India) Ltd (ARCIL) का IPO पूरी तरह OFS है। इसमें प्रमोटर्स और अन्य शेयरहोल्डर्स के 10.54 करोड़ शेयर शामिल हैं। Avenue Capital, SBI, Federal Bank और GIC अपनी हिस्सेदारी बेचकर कंपनी से बाहर होंगे। चूंकि IPO OFS है, ARCIL को कोई नई रकम नहीं मिलेगी।
ARCIL बैंकों और वित्तीय संस्थानों से स्ट्रेस्ड एसेट्स खरीदता है और उन्हें रीस्ट्रक्चर, सिक्योरिटी एंफोर्समेंट और सेटेलमेंट के जरिए अधिकतम वैल्यू पर बदलता है।
Rayzon Solar का IPO पूरी तरह नए शेयरों का है और इसका आकार ₹1,500 करोड़ तक है। ₹1,265 करोड़ Rayzon Energy में निवेश किए जाएंगे, जिससे सूरत में 3.5 GW सोलर सेल फैक्ट्री स्थापित की जा सकेगी। Rayzon Solar 2017 में स्थापित हुई थी। यह भारत के टॉप-10 सोलर मॉड्यूल निर्माता में शामिल है, जिसकी मार्च 2025 तक 6 GW की क्षमता है।
Safex Chemicals का IPO ₹450 करोड़ के नए शेयरों और 3.57 करोड़ शेयरों के OFS का तालमेल है। नई रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए होगा। कंपनी 1991 में स्थापित हुई थी और ब्रांडेड फॉर्मूलेशंस, स्पेशलिटी केमिकल्स और कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट व मैन्युफैक्चरिंग में काम करती है। Chrys Capital के पास कंपनी में 44.80% हिस्सेदारी है।
Aggcon Equipments और PNGS Reva Diamond Jewellery
Aggcon Equipments के IPO में ₹332 करोड़ जुटाने का प्लान है। इसमें प्रमोटर्स 94 लाख शेयर OFS के जरिए बेचेंगे। PNGS Reva Diamond Jewellery का IPO पूरी तरह नए शेयरों का है। इसका साइज ₹450 करोड़ है। कंपनी P N Gadgil & Sons Ltd के डायमंड ज्वैलरी बिजनेस की स्लम्प सेल के बाद बनी थी।
Sudeep Pharma का IPO ₹95 करोड़ के नए शेयरों और 1 करोड़ से अधिक शेयरों के OFS का तालमेल है। कंपनी 1989 में स्थापित हुई थी और फार्मा, फूड और न्यूट्रिशन इंडस्ट्री के 100 से अधिक उत्पादों के लिए एक्सिपिएंट्स (कलरिंग एजेंट्स और प्रिजर्वेटिव्स) बनाती है।