Highway Infrastructure IPO: हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर का लगातार गिर रहा GMP, जानिए कितना मिल सकता है लिस्टिंग गेन

Highway Infrastructure IPO GMP: हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर IPO को 300 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है। लेकिन, अब इसके GMP में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। जानिए Highway Infrastructure IPO का लेटेस्ट GMP क्या है और निवेशकों को कितना लिस्टिंग गेन मिल सकता है।

अपडेटेड Aug 10, 2025 पर 7:55 PM
Story continues below Advertisement
Highway Infrastructure IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगातार गिर रहा है।

Highway Infrastructure IPO GMP: हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर का यह ₹130 करोड़ का बुक-बिल्डिंग आईपीओ था, जिसमें नए शेयर और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल थे। सब्सक्रिप्शन विंडो 5 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक खुली रही। 8 अगस्त को इसका अलॉटमेंट भी हो चुका है।

आइए जानते हैं कि हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ की लिस्टिंग कब होने वाली है, इसका लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) क्या है और निवेशकों को कितना लिस्टिंग गेन मिल सकता है।

Highway Infrastructure IPO की लिस्टिंग कब होगी?


आईपीओ का प्राइस बैंड ₹65-₹70 प्रति शेयर तय किया गया था। एक लॉट में 211 शेयर शामिल थे, यानी अपर प्राइस बैंड के हिसाब से रिटेल निवेशकों को निवेश के लिए ₹14,770 की जरूरत थी।

इस ऑफर को कुल 300.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। अब अलॉटमेंट पाने वाले निवेशकों को हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर की लिस्टिंग का इंतजार है, जो 12 अगस्त को हो सकती है।

Highway Infrastructure IPO का लेटेटस्ट GMP

हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगातार गिर रहा है। इनवेस्टरगेन के मुताबिक, आईपीओ खुलने के दिन GMP 40 रुपये तक पहुंच गया था। इसका मतलब था कि आईपीओ के अपर प्राइस यानी 70 रुपये के हिसाब से निवेशकों को लिस्टिंग पर 57.14% का मुनाफा होता।

लेकिन, अब GMP घटकर 24 रुपये पर आ गया है। इस हिसाब से Highway Infrastructure IPO की लिस्टिंग 94 रुपये पर हो सकती है। ऐसे में निवेशकों को लिस्टिंग पर 34.29% का मुनाफा हो सकता है।

Highway Infrastructure का कारोबार क्या है?

Highway Infrastructure Limited इंदौर की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। यह मुख्य रूप से टोल कलेक्शन, EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) प्रोजेक्ट्स और रियल एस्टेट डेवलपमेंट के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी ANPR, RFID और FASTag जैसी आधुनिक तकनीकों से हाईवे और एक्सप्रेसवे पर टोल संचालन करती है।

यह भी पढ़ें : Stocks to Watch: सोमवार 11 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

साथ ही, यह सड़कों, पुलों, इरिगेशन प्रोजेक्ट्स और सिविल बिल्डिंग के निर्माण में सक्रिय है। इसके अलावा, यह आवासीय और वाणिज्यिक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स भी विकसित करती है। इससे इसका बिजनेस पोर्टफोलियो विविध और मजबूत बनता है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।