Crizac IPO: दुनिया के कई देशों की यूनिवर्सिटीज को एडुकेशन एजेंट्स से जोड़ने वाली एडुकेशन प्लेटफॉर्म क्रिजाक के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला। तीन दिन में यह 62 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था और अब आज इसके शेयरों का अलॉटमेंट होने वाला है। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसे या तो बीएसई की वेबसाइट पर या रजिस्ट्रार एमयूएफजी इनटाइम की वेबसाइट पर देख सकते हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से ₹45 यानी 18.36% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। इससे शेयरों की मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत और लिस्टिंग के दिन मार्केट की परिस्थिति पर निर्भर रहेगा। शेयरों की BSE, NSE पर 4 जुलाई को एंट्री होगी।
BSE की साइट पर ऐसे करें चेक
इश्यू टाइप 'Equity' चुनें। इश्यू नाम Crizac चुनें।
एप्लीकेशन नंबर या पैन भरें।
फिर I'm not a robot पर क्लिक करें।
शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस स्कीन पर दिखने लगा कि कितने शेयर अलॉट हुए।
रजिस्ट्रार की साइट पर ऐसे करें स्टेटस चेक
सेलेक्ट कंपनी पर क्लिक करके Crizac चुनें।
पैन, एप्लीकेशन नंबर, डीपी/क्लाइंट आईडी, अकाउंट नंबर/IFSC में से कोई भी चुनें। फिर जो विकल्प चुना है, उसके मुताबिक डिटेल्स दें। जैसे कि पैन चुना है तो पैन भरें।
शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस स्कीन पर दिखने लगा कि कितने शेयर अलॉट हुए।
Crizac IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
क्रिजाक के ₹860.00 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों ने ₹233-245 के भाव और 61 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए। इस इश्यू को हर कैटेगरी के निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला और ओवरऑल यह 62.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 141.27 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 80.07 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 10.74 गुना भरा था। इस आईपीओ के ₹2 की फेस वैल्यू वाले 3,51,02,040 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई है। चूंकि यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है और इसके तहत कोई नया शेयर नहीं जारी हुई है तो आईपीओ का कोई पैसा कंपनी को नहीं मिला है बल्कि शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है।
वर्ष 2011 में बनी क्रिजाक लिमिटेड एक B2B एडुकेशन प्लेटफॉर्म है। यह कंपनी यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और न्यूजीलैंड की यूनिवर्सिटीज को दुनिया भर के एडुकेशन एजेंट्स से जोड़ती है। इसके प्लेटफॉर्म के जरिए 75 से अधिक देशों से वैश्विक संस्थानों में एनरोलमेंट के लिए एप्लीकेशन जुटाए। इसने अब तक उच्च शिक्षा के लिए 135 से अधिक वैश्विक संस्थानों के साथ काम करते हुए 5.95 लाख से अधिक स्टुडेंट एप्लीकेशन प्रोसेस किए हैं। सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में इसके करीब 7900 एजेंट्स हैं और वित्त वर्ष 2024 में इसके 2532 एक्टिव एजेंट्स थे। एक्टिव एजेंट्स का मतलब जिनसे कंपनी को एप्लीकेशंस मिले।
एक्टिव एजेंट्स में 1524 तो भारत से रहे और 1008 एजेंट्स यूके, नाइजीरिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, कैमरून, घाना, केन्या, वियतनाम, कनाडा और इजिप्ट समेत 25 से अधिक देशों से रहे। इसके कैमरून, चीन, घाना और केन्या समेत कई देशों में कंसल्टैंट्स हैं।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹112.14 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹118.90 करोड़ और फिर वित्त वर्ष 2025 में ₹ 152.93 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 30% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹884.78 करोड़ पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।