PhysicsWallah IPO: वेस्टब्रिज कैपिटल के निवेश वाली एडटेक कंपनी फिजिक्स वाला ने अपने IPO के लिए SEBI के पास DRHP दाखिल किया है। कंपनी अपने आईपीओ के माध्यम से ₹3,820 करोड़ जुटाने की योजना में हैं जिसके लिए के लिए 6 सितंबर को यह फाइलिंग की है। बता दें कि SEBI ने इस साल जुलाई में कंपनी के कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस को मंजूरी दी थी। जानकारी के मुताबिक, फिजिक्सवाला ने इस आईपीओ के जरिए ₹3,100 करोड़ नए शेयर जारी करके जुटाने का प्रस्ताव दिया है। वहीं, प्रमोटर अलख पांडे और प्रतीक बूब ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के माध्यम से ₹720 करोड़ के शेयर बेचेंगे।
आईपीओ से जुटाए गए पैसों का कहां होगा इस्तेमाल?
कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?
जेईई, नीट, गेट और यूपीएससी जैसे परीक्षाओं के लिए कोर्स कराने वाली फिजिक्स वाला ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में अपने शुद्ध घाटे को काफी कम किया है। पिछले साल के ₹1,131.1 करोड़ के घाटे की तुलना में यह घटकर ₹243.2 करोड़ हो गया है। वहीं, इसी अवधि में कंपनी का राजस्व 48.7% बढ़कर ₹2,886.6 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष ₹1,940.7 करोड़ था।
कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी फिलहाल 82.3% है, जिसमें अलख और प्रतीक दोनों की हिस्सेदारी 40.35% है। वेस्टब्रिज कैपिटल, हॉर्नबिल और जीएसवी वेंचर्स जैसे निवेशक भी कंपनी में प्रमुख शेयरधारक हैं। इस आईपीओ का मैनेजमेंट कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल द्वारा किया जा रहा है।