Hyundai Motor India IPO: ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया के 27,870.16 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू का आज 17 अक्टूबर को तीसरा और आखिरी दिन है। इस IPO को लेकर पहले दो दिन निवेशकों की प्रतिक्रिया काफी ठंडी रही लेकिन आज आखिरी दिन बिड्स में अच्छा खासा इजाफा हुआ है। इसके चलते इश्यू 2.37 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। IPO में केवल 14.22 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल है। इश्यू क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 22 अक्टूबर को होगी। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 1865-1960 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 7 शेयर है।
अलग-अलग कैटेगरी के इनवेस्टर्स के रिस्पॉन्स की बात करें तो तीसरे दिन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने जमकर पैसे लगाए और उनके लिए रिजर्व हिस्सा शाम 07:00 बजे तक 6.97 गुना सब्सक्राइब हुआ है। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.60 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.50 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को 1.74 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
Hyundai लाई है देश का सबसे बड़ा IPO
हुंंडई मोटर इंडिया साउथ कोरिया की Hyundai Motor Company की भारतीय सब्सिडियरी है। कंपनी ने भारत में अब तक का सबसे बड़ा IPO लॉन्च किया है। इससे पहले देश का सबसे बड़ा IPO भारतीय जीवन बीमा निगम का था, जिसका साइज 21,008.48 करोड़ रुपये था। यह साल 2022 में आया था और करीब 3 गुना भरा था।
एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए 8315 करोड़
IPO में 778,400 शेयर कंपनी के एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हैं। हुंडई मोटर इंडिया ने इश्यू की ओपनिंग से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 8,315.28 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो वित्त वर्ष 2023—24 में रेवेन्यू 16% बढ़कर 71,302.33 करोड़ रुपये हो गया। इस अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 29% की बढ़ोतरी के साथ 6,060.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। उधारी 767.92 करोड़ रुपये की रही। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में हुंडई मोटर इंडिया का रेवेन्यू 17,567.98 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 1,489.65 करोड़ रुपये और उधारी 758.14 करोड़ रुपये रही।
ग्रे मार्केट से क्या संकेत
ग्रे मार्केट हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग फीकी रहने का संकेत दे रहा है। एक्सपेक्टेड प्रीमियम और नीचे आ चुका है। investorgain.com पर मौजूद लेटेस्ट डेटा के अनुसार, शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 1960 रुपये के ऊपर 17 रुपये या 0.87% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस बेसिस पर शेयर की लिस्टिंग 1977 रुपये के भाव पर हो सकती है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।
ICICI डायरेक्ट, केआर चोकसी रिसर्च, SBI सिक्योरिटीज और IDBI कैपिटल जैसी कई ब्रोकरेज फर्म्स ने हुंडई मोटर इंडिया के IPO को 'सब्सक्राइब' रेटिंग दी है। इसके अलावा, आनंद राठी रिसर्च, एलकेपी सिक्योरिटीज, अरिहंत कैपिटल और आदित्य बिड़ला मनी ने लंबी अवधि के निवेश के अवसर के रूप में IPO में पैसा लगाने की सिफारिश की है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।