ICICI Prudential AMC IPO: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल कर दिया है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है यानी कि इसके तहत कोई नया शेयर जारी करने की योजना नहीं है बल्कि मौजूदा शेयरहोल्डर्स ही अपनी हिस्सेदारी हल्की करेंगे। इस आईपीओ के तहत 1.76 करोड़ शेयरों के बिक्री की योजना है। इसके अलावा खास बात ये है कि इसे जितने बैंकर्स मैनेज कर रहे हैं, वह भारतीय आईपीओ मार्केट में रिकॉर्ड है। आईपीओ की सफलता के बाद ICICI ग्रुप की यह पांचवी लिस्टिंग होगी।
ICICI Prudential AMC IPO: डिटेल्स
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के आईपीओ का ड्राफ्ट सेबी के पास फाइल हो चुका है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है। इसके तहत कंपनी की विदेशी पार्टनर प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन होल्डिंग्स 1.76 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। इस आईपीओ के लिए 18 मर्चेंट बैंकर्स- सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, एक्सिस कैपिटल, सीएलएसए इंडिया, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया), एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, एवेंडस कैपिटल, बीएनपी पारिबा, एचडीएफसी बैंक, जेएम फाइनेंशियल, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और यूबीएस सिक्योरिटीज इंडिया हैं जोकि भारतीय आईपीओ मार्केट के लिए एक रिकॉर्ड है।
आईपीओ की सफलता के बाद ICICI Group की यह पांचवी लिस्टेड कंपनी होगी। ग्रुप की बाकी लिस्टेड कंपनियों की बात करें तो ICICI बैंक, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी और ICICI सिक्योरिटीज पहले से ही लिस्टेड हैं। इसके अलावा यह मार्केट में लिस्ट होने वाली पांचवी एएमसी होगी। इससे पहले HDFC एएमसी, UTI एएमसी, श्रीराम एएमसी, निप्पान लाइफ इंडिया एएमसी और आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी भी मार्केट में लिस्टेड हैं।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी वर्ष 1998 से ICICI बैंक और लंदन की प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन होल्डिंग्स के बीच 51:49 हिस्सेदारी में ज्वाइंट वेंचर के तौर पर काम कर रही है। औसतन तिमाही एयूएम (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) के हिसाब से यह देश की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है। मार्च 2025 तक के आंकड़ों के हिसाब से यह मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 13% है और इसके 1.46 करोड़ ग्राहक हैं। इसके कारोबारी सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2025 में इसका मुनाफा सालाना आधार पर 29.3% बढ़कर ₹2,650.7 करोड़ और रेवेन्यू 38.7% उछलकर ₹4,682.8 करोड़ पर पहुंच गया।