IKS Health IPO: झुनझुनवाला परिवार के निवेश वाली कंपनी इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड (IKS Health) आज 17 दिसंबर को अपने शेयरों का अलॉटमेंट करेगी। कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 12 से 16 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था और इसे निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। कंपनी ने इस IPO से करीब 2,498 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आखिरी दिन यह आईपीओ 52.68 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। कंपनी ने IPO के तहत 1.03 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे 54.6 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।