Get App

IKS Health IPO: हर शेयर पर मिलेगा ₹400 का मुनाफा? कंपनी आज करेगी शेयरों का अलॉटमेंट, इस तरीके से करें चेक

IKS Health IPO: झुनझुनवाला परिवार के निवेश वाली कंपनी इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड (IKS Health) आज 17 दिसंबर को अपने शेयरों का अलॉटमेंट करेगी। कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 12 से 16 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था और इसे निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। कंपनी ने इस IPO से करीब 2,498 करोड़ रुपये जुटाए हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 17, 2024 पर 11:19 AM
IKS Health IPO: हर शेयर पर मिलेगा ₹400 का मुनाफा? कंपनी आज करेगी शेयरों का अलॉटमेंट, इस तरीके से करें चेक
IKS Health IPO: कंपनी के शेयर 405 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर कारोबार कर रहे हैं

IKS Health IPO: झुनझुनवाला परिवार के निवेश वाली कंपनी इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड (IKS Health) आज 17 दिसंबर को अपने शेयरों का अलॉटमेंट करेगी। कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 12 से 16 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था और इसे निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। कंपनी ने इस IPO से करीब 2,498 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आखिरी दिन यह आईपीओ 52.68 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। कंपनी ने IPO के तहत 1.03 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे 54.6 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

कंपनी को सबसे अधिक बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी में मिली, जिन्होंने अपने लिए आरक्षित शेयरों को 80.64 गुना अधिक सब्सक्राइब किया। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में कंपनी को 23.25 गुना और रिटेल निवेशकों के कोटे में 14.55 गुना अधिक बोली मिली। कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्सा 5.2 गुना अधिक भरा।

इतने भारी सब्सक्रिप्शन के चलते, अब IKS Health के शेयरों के अलॉटमेंट में भी काफी कड़ा मुकाबला दिखने की उम्मीद है। जिन निवेशकों ने इस IPO के लिए बोली लगाई है, वे अपने आवेदन की स्थिति को बीएसई, एनएसई और आईपीओ की रजिस्ट्रार, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

IKS Health IPO के अलॉटमेंट को BSE की वेबसाइट पर इस तरह चेक कर सकते हैं-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें